UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अयोध्या जनपद के भाजपा सांसद और 2024 चुनाव के प्रत्याशी लल्लू सिंह अब अपने बयान से पलट गए हैं  और सीधे तौर पर विपक्षी पार्टियों पर हमलावर है. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र और नोएडा से भाजपा विधायक पंकज सिंह ने अयोध्या में सीधे तौर पर लल्लू सिंह का बचाव किया. पंकज सिंह ने कहा जनता नरेंद्र मोदी पर भरोसा करती है और लोगों को गुमराह करना लोगों की भावनाओं के साथ खेलना, यह समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के साथ हमेशा से स्वभाव रहा है.


लल्लू सिंह की राजनीतिक पाठशाला भाजपा से शुरू हुई चार बार के विधायक और मौजूदा कार्यकाल समेत दो बार से सांसद लल्लू सिंह को स्वच्छ छवि के लिए जाना जाता है. दो दिन पहले उनका एक चुनाव प्रचार के दौरान का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि सरकार तो 275 सांसदों से ही बन जाएगी लेकिन संविधान बदलने के लिए अधिक सांसदों की आवश्यकता होगी, तभी संविधान बदल सकता है उनके इस बयान के सामने आने के बाद अखिलेश यादव समेत कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों के कई बड़े नेताओं ने सीधे तौर पर भाजपा पर हमला बोला था.


अपने बयान से पलटे सांसद लल्लू सिंह
अब लल्लू सिंह अपने उस बयान से पूरी तरह न सिर्फ पलट गए है बल्कि कह रहे हैं कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह दिया है कि बाबा साहब अंबेडकर भी उतर आए तो संविधान नहीं बदल सकते ऐसे में मेरे बयान को घुमाया गया है और उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीब दलित और उपेक्षित लोगों के साथ काम किया है. विपक्ष जाति और धार्मिक संघर्ष कर सत्ता प्राप्त करती है और अपने परिवार और करीबी मित्रों को फायदा पहुंचती है. इसलिए जनता को गुमराह कर रही है. 


नोएडा से भाजपा विधायक पंकज सिंह ने अयोध्या में सीधे तौर पर लल्लू सिंह का बचाव किया और कहा कि जनता जानती है कि नरेंद्र मोदी संविधान का कितना सम्मान करते हैं और उसी के दायरे में रहकर देश को आगे ले जा रहे हैं. लोगों को गुमराह करना और भावनाओं के साथ खेलना समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का पुराना स्वभाव रहा है.


ये भी पढ़ें: Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में नाजायज रिश्ते का खूनी अंजाम, पत्नी के प्रेमी ने पति को उतारा मौत के घाट