Shah Alam Guddu Jamali Biography: राज्य सभा चुनाव में लगे झटके के बाद समाजवादी पार्टी अब मुस्लिम वोटरों को साधने में जुट गई है. इसी कड़ी में अफजाल अंसारी के बाद पूर्वांचल के बसपा नेता शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली भी आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. सूत्रों के मुताबिक सपा उन्हें एमएलसी बना सकती है. गुड्डू जमाली के सपा में शामिल होने से आजमगढ़ में पार्टी और मजबूत होगी. 


शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली पूर्वांचल के बड़े मुस्लिम नेता रहे हैं. उनकी मुस्लिम वोटरों पर जबरदस्त पकड़ है.  गुड्डू जमाली मूल रूप से आजमगढ़ के जमालपुर गांव के रहने वाले हैं. इनके पिता अधिवक्ता हैं. शाह आलम ने प्रारंभिक शिक्षा आजमगढ़ से ग्रहण की उसके बाद जामिया मिलिया विश्वविद्यालय से बीकॉम की शिक्षा ग्रहण के बाद एमबीए किया. पूर्वांचल कंस्ट्रक्शन कंपनी में यह बतौर एमडी कार्यरत हैं. पूर्वांचल कंस्ट्रक्शन कंपनी मुख्य रूप से रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ी हुई है. 


यूपी के सबसे अमीर नेता
गुड्डू जमाली यूपी के सबसे अमीर नेताओं में आते हैं. उनकी गिनती बड़े कारोबारियों में होती है. उनके पास कई कंपनियां और  स्कूल हैं. साल 2022 विधानसभा चुनाव में दाखिल हलफ़नामे में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 196 करोड़ के आसपास बताई थी. उनके पास 188 करोड़ के चल संपत्ति और 84 करोड़ की अचल संपति है. इसके साथ ही उन्होंने 31 करोड़ की देनदारियां भी बताई हैं. 


गुड्डू जमाली यूपी की मुबारकपुर विधानसभा से 2012 और 2017 में बसपा के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं. साल 2014 और 2022 लोकसभा उपचुनाव में गुड्डू जमाली ने बसपा के टिकट से चुनाव लड़ा. इस चुनाव में वो सपा प्रत्याशी और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव की हार की बड़ी वजह बने, उन्होंने बड़ी संख्या में सपा के मुस्लिम वोट में सेंध लगाई जिसकी वजह से सपा को बीजेपी के मुकाबले हार गई. ऐसे में जमाली के साथ आने से आजमगढ़ में सपा का किला एक बार फिर मजबूत होता दिख रहा है.


Guddu Jamali News: सपा में शामिल होने के बाद गुड्डू जमाली बोले- इस देश के हिन्दुओं का मुझ पर एहसान