UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी को झटका देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए गुड्डू जमाली ने कहा कि मैं पढ़ा लिखा जिम्मेदार हूं और मैं सौदा नहीं करता हूं. उन्होंने कहा कि मेरे दिल-दिमाग ने कहा कि यही विकल्प है.


उन्होंने कहा कि मैं फिलहाल देश की स्थिति समझ सकता हूं. आज दो खेमा है. एक जो देश को तोड़ना चाहता है और एक जो देश को जोड़ना चाहते हैं. जमाली ने कहा कि मुझे कभी नहीं लगा कि कोई हमें मजहब के नाम पर बांट सकता है लेकिन आज जो हो रहा है वह देखकर बहुत दर्द होता है.


जमाली ने कहा कि मैं इस बात का गर्व से कहता हूं कि मेरे हिन्दू भाईयों का मुझपर एहसान है. जमाली ने कहा कि मैं इस बात को चिल्लाकर दुनिया के हर मंच से कहता हूं कि अगर इस देश का हिन्दू बुरा होता तो हम तो अल्पसंख्यक हैं. हम तो कहते ही हैं कि हम आपके छोटे भाई हैं. हमने हमेशा कहा कि आप हमारे हिन्दू भाई हमारे बड़े भाई हैं और हम छोटे भाई. आप लीड करें हम आपके पीछे हैं. मेरी परवरिश में 99 प्रतिशत दोस्त हिंदू है.मेरी ज़िन्दगी पर अगर किसी का एहसान है तो मेरे हिंदू भाइयों का है


Guddu Jamali Profile: अरबों की संपत्ति के मालिक हैं गुड्डू जमाली, मायावती के करीबी रहे.. आज सपा में हुए शामिल


मैं पूरी जिन्दगी आपके साथ रहूंगा- जमाली
जमाली ने कहा कि आज के बाद मैं पूरी जिन्दगी आपके साथ रहूंगा. मैं पूरी जिन्दगी आपका वफादार रहूंगा. मरने के बाद ही मेरा आपसे रिश्ता टूटेगा. मुझे यहां से कुछ मिले या नहीं लेकिन मैं अब कभी दूर नहीं जाऊंगा. ये फैसला किसी लोभ लालच में नहीं लिया है. मैं पीडीए के नारे को ताकत देता उसके हां में हां मिलाता हूं"


बता दें जमाली इससे पहले बसपा में थे और आजमगढ़ में उपचुनाव के दौरान तीसरे नंबर पर आए थे.