Isha Arora Video: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग हुई, राज्य में 57.54 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं चुनाव से पहले पोलिंग अधिकारी ईशा अरोड़ा की तस्वीरें और वीडियो सोशल सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. अब सहारनपुर की पोलिंग एजेंट ईशा अरोड़ा कहती ने अपने वायरल वीडियो पर सफाई दी है.


ईशा अरोड़ा ने कहा कि "मुझे लगता है कि अगर आपको कोई ड्यूटी मिलती है, तो आपको समय का पाबंद होना चाहिए और यही कारण है कि मैंने समय पर अपनी ड्यूटी संभाली है. कामकाज को सुचारू रखने के लिए हर पुरुष और महिला को समय का पाबंद होना चाहिए."






इसके साथ ही अपने वायरल हो रहे वीडियो के बारे में ईशा अरोड़ा कहती हैं, "मैं यही कहूंगी कि लोगों को समय का पाबंद होना चाहिए और वे हैं, नहीं तो इतना बड़ा चुनाव कराना संभव नहीं होता. मुझे वीडियो में इसे (टिप्पणियां) देखने का समय नहीं मिला." यह चुनाव का समय है और समय पर आना मेरा कर्तव्य था इसलिए मैं व्यस्त था. यह मेरी समय की पाबंदी और निष्ठा के कारण वायरल हो गया.''


बता दें कि पोलिंग ईशा अरोड़ा सहारनपुर की ही रहने वाली हैं और वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में काम करती हैं. लोकसभा चुनाव में उनकी ड्यूटी गंगोह विधानसभा के गांव मंहगी में थी और वह यहां पर पोलिंग बूथ पर मतदान अधिकारी प्रथम के तौर पर तैनात थीं.


Lok Sabha Election 2024: अमेठी-रायबरेली में कब आएंगे राहुल गांधी और प्रियंका? क्या है कांग्रेस की रणनीति