UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग जारी है. इसी बीच एक सवाल चर्चा में है कि इस चुनाव में कांग्रेस यूपी में कम एक्टिव नजर आ रही है और कभी कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले अमेठी और रायबरेली सीट पर अभी तक कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी भी घोषित नहीं किए हैं. इतना ही नहीं एक सवाल ये भी है कि आखिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आखिर अमेठी और रायबरेली में कब आएंगे. 


हाल ही में अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि राहुल गांधी 26 अप्रैल के बाद अमेठी आएंगे और वह धर्म और जाति के नाम पर बांटने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही स्मृति ईरानी ने कहा था कि राहुल गांधी से हमें सचेत रहना होगा राहुल सनातन विरोधी पहले से हैं.


कांग्रेस नेता जयराम रमेश से जब पूछा गया कि अमेठी-रायबरेली सीट से कांग्रेस किन्हें उम्मीदवार बनाएगी. इस सवाल पर जयराम रमेश ने कहा कि हम लोग चाहते हैं राहुल और प्रियंका गांधी अमेठी-रायबरेली से चुनाव लड़ें. ऐसा ही कांग्रेस संगठन भी चाहता है. हालांकि राहुल गांधी ने पहले ही साफ कर दिया है कि उम्मीदवारों के संबंध में कांग्रेस चुनाव समिति (सीईसी) तय करेगी.


बता दें कि माना जा रहा है कि अमेठी सीट से राहुल गांधी और रायबरेली सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. जहां अमेठी से बीजेपी ने फिर से स्मृति ईरानी को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं रायबरेली सीट पर बीजेपी ने प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं किया है. वहीं राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से अपना नामांकन कर दिया है.  


UP Voting First Phase: 'पहला शो फ्लॉप हो गया', लोकसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग पर बोले अखिलेश यादव