ST Hasan React on Asaduddin Owaisi: उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट इस समय चर्चा में है. समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन का टिकट कटते ही ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने (AIMIM) के नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी थी. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का भी जिक्र किया था. अब इस मामले पर खुद सपा सांसद एसटी हसन की प्रतिक्रिया सामने आई है. 


सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि लोकसभा में एक बार AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुझसे कहा था कि ये पार्टी आपका टिकट काट रही है और सपा मुस्लिम लीडरशिप खत्म करना चाहती है.हालंकि उस समय मैंने ओवैसी की ये बात हंसी मजाक में टाल दी. वहीं सपा सांसद ने आजम खान से अपनी तुलना पर कहा कि आजम खान से मेरी तुलना गलत है वह देश के नेता हैं.


क्या बोले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी


AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"डॉक्टर साहब, मैंने आपसे कहा था कि आपके नेता अखिलेश यादव आपको B फॉर्म नहीं देंगे, आपने मेरी बातों पर यकीन नहीं किया. हमारी गुफ्तगू के दौरान इम्तियाज जलील भी मौजूद थे. आपके नेता को सिर्फ आपका वोट चाहिए, वो चाहते हैं कि आप उनके लिए "दरी बिछाते रहें" और "भैया पर जवानी क़ुर्बान" करते रहें. यह अकलियतों की सियासी नुमाइंदगी को खत्म करने की एक साजिश है, लेकिन इंशा'अल्लाह हम ऐसा नहीं होने देंगे."


वहीं मुरादाबाद से टिकट कटने पर सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने कहा कि मैं मुरादाबाद में चुनाव प्रचार नहीं करुंगा. मुरादाबाद में चुनावी प्रचार नहीं करुंगा उसके अलावा जहां अखिलेश यादव कहेंगे वहां चुनाव प्रचार करुंगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की कोई मजबूरी रही होगी जिस वजह से मेरा सिंबल निरस्त किया. वहीं सपा सांसद ने दावा किया कि आखिरी वक्त तक अखिलेश यादव चाहते थे की मुरादाबाद से चुनाव मैं ही लड़ूं.


Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी मोदी के खिलाफ भी BSP खड़ा करेगी उम्मीदवार, मायावती को भेजे गए हैं चार नाम