UP Lok Sabha Chunav 2024: कुशीनगर में इस बार के लोकसभा चुनाव में नया गणित देखने को  मिलेगा. अगर एक चुनाव को छोड़ दें तो 1991 के बाद एक तरह से कुशीनगर संसदीय सीट भाजपा की परंपरागत सीट के रूप में सामने आई. इस बार यानी कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन ऐसे कह ले (इंडिया) गठबंधन के बाद यहां का राजनीतिक समीकरण बदल गया है. ऐसे में यह सियासी चर्चा चल रही है कि भाजपा के जीत की हैट्रिक की राह उतनी आसान नहीं होगी.


हालांकि, मोदी लहर का असर पूरी तरह से दिख रहा है तो गठबंधन के बाद विपक्ष की मजबूत मोर्चेबंदी भी दिख रही है. ऐसे में चुनाव के दिलचस्प होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं.  इस संसदीय सीट पर भाजपा ने जीत का स्वाद पहली बार 1991 में चखा और तब भाजपा प्रत्याशी रामनगीना मिश्र ने रामलहर में जीत दर्ज की. इसके बाद उन्होंने इस सीट से 1996, 1998, 1999 के लोकसभा चुनाव में जीत का सिलसिला जारी रख लगातार चार जीत दर्ज करने का रिकार्ड भी बना दिया.जो अब तक टूट नहीं सका है.


2009 में कांग्रेस के खाते में गई थी सीट
साल 2009 में कांग्रेस के आरपीएन सिंह ने इस संसदीय सीट से जीत दर्ज की थी, जो इस समय भाजपा के राज्यसभा सांसद हैं. बसपा के स्वामी प्रसाद मौर्य दूसरे स्थान पर रहे थे. तब भाजपा उम्मीदवार रहे विजय कुमार दूबे तीसरे स्थान पर रहे थे. 2014 के चुनाव में भाजपा ने पुन: इस सीट पर कब्जा किया और राजेश पाण्डेय यहां से विजयी हुए थे. 2019 में भाजपा ने प्रत्याशी बदल एक बार फिर से विजय कुमार दूबे को मैदान में उतरा और भाजपा को लगातार दूसरी जीत मिली. इस बार भी भाजपा से विजय कुमार दूबे ही मैदान में हैं. इस बार के राजनीतिक समीकरण की बात करें तो पिछले चुनाव में सपा व कांग्रेस अलग-अलग चुनाव मैदान में थे. इस बार दोनों का गठबंधन है, ऐसे में राजनीतिक समीकरण जरूर बदले हुए होंगे. मुकाबला भी रोमांचक होगा, क्योंकि गठबंधन अपना पूरा दमखम दिखाएगा.


बीते तीन चुनाव के नतीजों पर एक नजर


लोकसभा चुनाव 2009 


1- कुंपर आरपीएन सिंह, कांग्रेस : 223954 मत
2- स्वामी प्रसाद मौर्य, बसपा : 202860 मत
3- विजय दूबे, भाजपा : 162189 मत


लोकसभा चुनाव 2014


1 -राजेश पाण्डेय, भाजपा : 370051 मत
2- कुंवर आरपीएन सिंह, कांग्रेस : 264511 मत
3- डा. संगम मिश्र, बसपा: 132881 मत


लोकसभा चुनाव 2019


1- विजय कुमार दूबे, भाजपा: 597039 मत
2- एनपी कुशवाहा, सपा: 259479 मत
कुंवर आरपीएन सिंह, कांग्रेस: 146151 मत


कुशीनगर लोकसभा में पांच विधानसभा आते है इन विधानसभाओं में कुल मतदाता


1- पडरौना- 392918
2-कुशीनगर- 378575
3-खड्डा- 347492
4- हाटा- 377444
5- रामकोला (आरक्षित)- 376694


कुशीनगर लोकसभा का जातिगत समीकरण
पिछले लोकसभा चुनाव में कुशीनगर में कुल मतदाताओं की संख्या 16,23,624 रही थी. बात लोकसभा के राजनीतिक स्तर पर जातिगत समीकरण की करें तो अनुसूचित के 15 प्रतिशत, मुस्लिम 14 प्रतिशत, कुशवाहा-कुर्मी 13 प्रतिशत, ब्राह्मण 11 प्रतिशत, सैंथवार 12 प्रतिशत, वैश्य 10 प्रतिशत व यादव आठ प्रतिशत हैं. इस प्रकार कहा जा सकता है कि इस बार के 2024 लोकसभा सीट कुशीनगर की चुनावी लड़ाई दिलचस्प होगी. एक तरफ ये भी देखा जा सकता है कि भाजपा के अंदर कुछ प्रत्याशी को लेकर अलग चर्चाएं भी है.


ये भी पढ़ें: Kashi Vishwanath Temple: काशी विश्वनाथ मंदिर में शिव भक्तों का 'सैलाब', कॉरिडोर बनने के बाद टूटा हर रिकॉर्ड