Kashi Vishwanath Mandir: काशी विश्वनाथ मंदिर के नए कॉरिडोर लोकार्पण के बाद दिनों दिन श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी गई है और यही वजह है कि देश के सबसे बड़े आस्था का केंद्र माने जाने वाले बाबा काशी विश्वनाथ धाम में सभी आंकड़ों को पीछे छोड़ते हुए रिकार्ड संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का आंकड़ा सामने आया है. मंदिर की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर 2021 में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण के बाद तकरीबन 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचे हैं. निश्चित ही द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर में न सिर्फ महाशिवरात्रि सावन व  प्रमुख तिथियों पर भारी भीड़ देखी जा रही है बल्कि आम दिन भी लाखों की संख्या में शिवभक्त मंदिर पहुंच रहे हैं.


वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की तरफ से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार, काशी विश्वनाथ मंदिर के भव्य कॉरिडोर बनने के बाद दिनों दिन परिसर में श्रद्धालुओं के आगमन में बढ़ोतरी देखी गई है. दिसंबर 2021 में कॉरिडोर बनकर तैयार हुआ और तब से लेकर मार्च महीने तक तकरीबन 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच चुके हैं. सावन महीना, शिवरात्रि और अन्य प्रमुख तिथियों पर मंदिर में पहुंचने वाले शिवभक्तों की संख्या अधिक होती है लेकिन सामान्य दिनों में भी अब लाखों की संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके अलावा काशी पहुंचने वाले शिव भक्त अन्य धार्मिक स्थल व पर्यटन स्थलों पर भी भ्रमण करने के लिए पहुंचते हैं.


बाबा के दरबार में पहुंचे देश के वीआईपी
भगवान शंकर के सबसे प्रिय धाम काशी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए राजनीति, फिल्म खेल जगत की अनेक दिग्गजों का पहुंचना जारी है. देश के प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अन्य राज्यों के मुखिया, कैबिनेट मंत्री सहित फिल्म और उद्योग जगत की जाने-माने हस्तियों ने भी बाबा दरबार में पहुंचकर मत्था टेका है. ऐसे में यह आंकड़ा काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन के साथ-साथ काशी वालों का भी उत्साह बढ़ाने वाला है क्योंकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या के बाद काशी के पर्यटन और उद्योग क्षेत्र को भी बढ़ावा मिल रहा है.


ये भी पढे़ं: Holi 2024: रामलला ने अपने हाथों में थामी पिचकरी, अयोध्या में भक्तों ने भगवान राम के साथ मनाई होली