Mathura Lok Sabha Seat: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में बीजेपी से गठबंधन होने के बाद राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी बीजेपी के मंच पर नजर आ रहे हैं. गुरुवार को जयंत चौधरी मथुरा में सांसद हेमा मालिनी के लिए जनसभा करने पहुंचे थे. दिलचस्प बात ये हैं कि कभी जयंत चौधरी उनके खिलाफ चुनाव लड़े थे और अब उनके लिए ही वोट मांग रहे हैं. 


मथुरा में बलदेव विधानसभा के अवेरनी चौराहे पर आयोजित चुनावी सभा में जयंत चौधरी ने हेमामालिनी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए कहा कि कुछ लोगों को भारत रत्न मिलने की बात नहीं पच रही है. जयंत ने तंज कसते हुए कहा कि लोग कह रहे हैं 'मैं पलट गया' पर मैं आपको बता दूं, मैं पलटा नहीं हूं बल्कि उनको पटक रहा हूं. 


हेमा मालिनी और जयंत चौधरी में टक्कर
जयंत चौधरी ने कहा कि हेमा जी 2009 के चुनाव प्रचार में यहां आई थी. अगर कोई फिल्म बननी हो तो उसका नाम होगा 15 साल बाद. मुझे क्या मालूम था कि हम बीच में आमने-सामने भी चुनाव लड़ेंगे. अब ऐसा नहीं होगा. लोकदल के लोगों से मेरी अपील है कि अगर दिल में कोई मनमुटाव हो तो उसे दूर कर लें.


मथुरा लोकसभा सीट से चौधरी चरण सिंह के परिवार को बेहद प्रेम था. यही कारण है कि इस सीट से चौधरी चरण सिंह की पत्नी गायत्री देवी ने यहां से चुनाव लड़ा. चौधरी साहब की बेटी ज्ञानवती सिंह ने यहां से चुनाव लड़ा और उनके पोते जयंत चौधरी यहां से चुनाव लड़े और जीते भी. ये पहली बार है जब चौधरी चरण सिंह का परिवार इस सीट से किसी अन्य दल के नेता के लिए वोट मांग रहा है.


दिलचस्प बात ये हैं कि 2014 के लोकसभा चुनाव में हेमा मालिनी और जयंत चौधरी के बीच आमने-सामने की टक्कर हो चुकी है. इस चुनाव में हेमा मालिनी ने जयंत चौधरी को हरा दिया है. जयंत चौधरी दूसरे नंबर पर रहे थे. जबकि तीसरे नंबर पर बसपा आई थी. 


मथुरा का सियासी इतिहास
मथुरा लोकसभा सीट पर हुए 1952 और 1957 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी जबकि 1957 के चुनाव में अटल बिहारी वाजपेयी हार गये थे. 
- साल 1962, 1967 और 1971 में लगातारी तीन बार यहां से कांग्रेस ने जीत दर्ज की.
- 1977 और 1980 में जनता पार्टी का मथुरा सीट पर दबदबा रहा. 
- 1984 में फिर से कांग्रेस को जीत मिली, 1989 में ये सीट जनता दल के हिस्से में गई. 
- 1991 से लेकर 1998 तक हुए चार चुनावों में बीजेपी का दबदबा रहा.
- 2004 में मथुरा से कांग्रेस को जीत मिली और चौधरी चरण सिंह की बेटी ज्ञानवती सिंह मथुरा में चुनाव हार गईं थी. 
- साल 2009 में बीजेपी-आरएलडी गठबंधन उम्मीदवार के तौर पर जयंत चौधरी सांसद चुने गए. 
- 2014 और 2019 से हेमा मालिनी को मथुरा लोकसभा सीट पर जीत मिल रही है.


UP Weather Today: यूपी में बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने की चेतावनी, इन जिलों में अलर्ट