UP Lok Sabha Election 2024: डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 14 अप्रैल को जयंती मनाई जाएगी. इस अवसर पर चुनाव के बीच बीजेपी मेगा प्लान की तैयारी कर रही है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश में हर सीट पर डिटेल्ड बूथ प्लान तैयारी कर लिया है. इसकी झलक 14 अप्रैल को देखने को मिलेगी और उस दिन बीजेपी हर वोटर तक पहुंचने की तैयारी कर रही है. 


बीजेपी के प्लान के अनुसार पहले फेज की शुरूआत के पांच दिन पहले ही बीजेपी सभी वोटरों तक पहुंच चुकी होगी. बीजेपी ने अपने पन्ना प्रमुखों को इसकी जिम्मेदारी दी है. पार्टी 14 अप्रैल तक एक पन्ने के सभी वोटरों से मुलाकात का टारगेट चल रही है. इसका प्लान 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग का ध्यान रखते हुए तैयारी किया गया है. 


चुनाव के लिए वोटर लिस्ट के एक पन्ने में 60 वोटर होते हैं. अब हर पन्ना प्रमुखों को 14 अप्रैल तक एक पन्ने के उन 60 वोटर्स से मुलाकात करनी होगी. हर पन्ने का एक प्रमुख है जिसको यह जिम्मेदारी दी गई है. पन्ना प्रमुखों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह 14 अप्रैल तक अपने पन्ने में शामिल सभी 60 वोटरों से मुलाकात कर रिपोर्ट सामने रखें.


बैठक में देनी होगी पूरी जानकारी
14 अप्रैल को बीजेपी ने अपने पन्ना प्रमुखों की बूथ लेवल पर बैठक बुलाई है. इसी बैठक में सभी पन्ना प्रमुख रखेंगे और अपने-अपने पन्ने की प्रगति और वोटरों से मुलाकात का ब्योरा पार्टी के सामने रखेंगे. इसी रोज पन्ना प्रमुखों का समरसता भोज होगा. सभी पन्ना प्रमुख अपनी-अपनी टिफिन लेकर इस बैठक में हिस्सा लेने जाएंगे.


इस बैठक के दौरान सभी पन्ना प्रमुख एक-दूसरे के साथ बैठकर भोजन करेंगे. बीजेपी ने इस प्लान के जरिए राज्य में करीब अपने छह करोड़ वोटर बढ़ाने का प्लान रखा है. पार्टी हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का प्लान लेकर चल रही है. यूपी में कुल 1.63 हजार बूथ हैं. ऐसे में पार्टी ने छह करोड़ तीन लाख 10 हजार वोट बढ़ाने का प्लान रखा है. 


Lok Sabha Chunav 2024: BJP की राह चले अखिलेश यादव! इस प्लान में लाई जा रही तेजी, जानें क्या है मसकद?