Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में दो चरणों के लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद अचानक बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती की रणनीति में बदलाव देखने को मिल रहा है. बसपा ने तीसरे चरण से पहले कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों को आखिरी वक्त में बदल रही है. बसपा अब तक 14 सीटों पर उम्मीदवारों को बदल चुकी है. 


बसपा सुप्रीमो मायावती ने हाल ही में जौनपुर से धनंजय सिंह का टिकट काटकर सांसद श्याम सिंह यादव को उम्मीदवार बना दिया. जबकि माना जा रहा था कि श्रीकला रेड्डी इस सीट पर मजाबूत टक्कर दे रही है और उनके चुनाव मैदान में होने से बीजेपी को नुकसान हो रहा था. धनंजय सिंह ने इसे लेकर बसपा पर धोखा देने का भी आरोप लगाया जबकि बसपा का कहना है कि श्रीकला रेड्डी ने खुद ही चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. 


बसपा ने अचानक बदली रणनीति
जौनपुर ही नहीं इससे पहले भी बसपा कई सीटों पर अपने प्रत्याशी बदल चुकी है. बसपा ने अब तक वाराणसी, भदोही, संतकबीर नगर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर तीन-तीन बार उम्मीदवार बदला. वहीं जौनपुर, बस्ती, अलीगढ़, मथुरा, फिरोजाबाद, झांसी, डुमरियागंज, मैनपुरी, गाजियाबाद और अमेठी में जिसे पहले टिकट दिया था उनका टिकट काटकर दूसरे को प्रत्याशी बना दिया.  


बस्ती लोकसभा सीट पर भी बसपा ने कुछ ऐसा ही खेल खेला और नामांकन के आखिरी दिन पूर्व में घोषित उम्मीदवार दयाशंकर मिश्र का टिकट काटकर लवकुश पटेल को दे दिया. बसपा के इस फैसले से इंडिया गठबंधन के राम प्रसाद चौधरी की दावेदारी कमजोर हो गई है जबकि सीदा फायदा बीजेपी को होगा. लवकुश पटेल रामप्रसाद चौधरी के पुराने करीबी और दूर के रिश्तेदार रहे दिवंगत पूर्व विधायक नंदू चौधरी के बेटे हैं. 


प्रचार का बदला अंदाज
शुरुआती दो चरणों के चुनाव में बसपा का आक्रामक अंदाज देखने को मिला था. बसपा ने कई सीटों पर ऐसे उम्मीदवार बनाए थे, जिससे सपा और भाजपा दोनों को नुकसान हो रहा था. वहीं मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी आक्रामक अंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे थे. उनके भाषणों ने खूब सुर्खियां भी बटोरीं. लेकिन, तीसरे चरण के आते-आते अब वो भी जनसभाएं करते नहीं दिख रहे हैं. 


मायावती के अचानक बदल रहे फैसलों को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखा हमला किया, उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया है कि बसपा के टिकट भी भाजपा ही तय कर रही हैं. सपा अध्यक्ष ने बहुजन समाज से अपील की कि बसपा को वोट देकर अपना वोट खराब न करें, वो भाजपा की मदद कर रही हैं. 


BSP का दावा धनंजय सिंह की पत्नी का नहीं काटा टिकट, अब किया चौंकाने वाला खुलासा