Lok Sabha Election 2024: बीजेपी की तरफ से वाराणसी सहित 14 सीटों के लिए अगले 50 दिन की खास रणनीति तैयार की गई है. काशी क्षेत्र की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है कि पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और अनुभवी नेता सीधे तौर पर इन 14 सीटों को आने वाले 50 दिनों तक मॉनिटरिंग करेंगे. केवल पार्टी ने इन सीटों पर जीत के लिए ही नहीं बल्कि सबसे बड़ी जीत हासिल करने के लिए रणनीति तैयार की है. इसको लेकर लगातार बैठकों का दौर भी जारी है.


काशी क्षेत्र के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप पटेल ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया कि वाराणसी में सातवें चरण 1 जून कों चुनाव है. पार्टी वाराणसी सहित पूर्वांचल की 14 सीटों पर सिर्फ जीत नहीं बल्कि बड़ी जीत हासिल करने के उद्देश्य से एक खास रणनीति पर काम कर रही है. सीधे तौर पर इन सीटों पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और सीनियर नेता मॉनिटरिंग करेंगे.


उन्होंने कहा कि हर एक चुनावी गतिविधियों पर वह नजर रखेंगे. इसी दौर में पार्टी पदाधिकारीयों कार्यकर्ताओं की तरफ से वाराणसी सहित आसपास के जनपद में घर-घर जाकर वोटरों को मतदाता पर्ची साथ ही सरकार से जुड़ी अनेक योजनाओं के बारे में उन्हें बताना और बड़ी संख्या में वोट के लिए अपील करने जैसे चुनावी अभियान को युद्ध स्तर पर जारी रखा गया है. 


Lok Sabha Election 2024: स्वामी प्रसाद मौर्य के फैसले पर गदगद हुए चंद्रशेखर आजाद, कहा- 'विश्वास दिलाता हूं...'


इनकी होगी जनसभा
क्षेत्र अध्यक्ष ने बताया कि चुनावी दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित दिग्गज नेताओं की चुनावी सभाएं भी होंगी.  विशेष तौर पर पूर्वांचल प्रधानमंत्री मोदी जी के सबसे करीब रहता है. इन सीटों पर उनकी योजनाओं को हमने घर-घर पहुंचाने का प्रयास किया है और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि उन्हें इन सीटों पर सबसे बड़ी जीत हासिल हो.


बीजेपी के काशी क्षेत्र और वाराणसी महानगर की नियमित तौर पर बैठक देखी जा रही है. इन बैठकों में महिला मोर्चा, किसान मोर्चा,युवा वर्ग इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी सीधे तौर पर चुनावी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. हालांकि सातवें चरण में चुनाव होने की वजह से पार्टी पदाधिकारीयों को पूर्वांचल के लिए पर्याप्त समय मिला है. इसलिए वह 50 दिनों का टारगेट निर्धारित करते हुए अपने चुनावी अभियान को गति दे रहे हैं. ऐसे में यह विपक्ष के लिए सीधी तौर पर चुनौती है कि पूर्वांचल की 14 सीटों पर भाजपा ने न  केवल जीत की बल्कि सबसे बड़ी जीत हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया है.