Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर आगरा में नामांकन की प्रक्रिया की आज से शुरुआत हो गई है. आज से आगरा के जिला मुख्यालय पर फतेहपुर सीकरी लोकसभा और आगरा लोकसभा सीट के प्रत्याशी अपना नामांकन करेंगे. आगरा के जिला पर नामांकन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली है और अब प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे. प्रत्याशी जिला मुख्यालय पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. प्रशासन की ओर से फतेहपुर सीकरी लोकसभा और आगरा लोकसभा सीट के नामांकन के लिए अलग-अलग गैलरी बनाई है. जहां से राजनीतिक दलों व अन्य प्रत्याशी पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. 


आगरा जिला मुख्यालय पहुंचने वाले प्रत्याशियों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. आज यानी 12 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक फतेहपुर सीकरी लोकसभा और आगरा लोकसभा सीट के लिए नामांकन किया जाएगा. 20 अप्रैल को जमा किए गए प्रपत्रों की जांच होगी और 22 अप्रैल को नामांकन वापस लेने की तारीख तय की गई है. आगरा में तीसरे चरण में यानी 7 मई को मतदान होना है.


सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात
जिला मुख्यालय पर नामांकन के लिए बड़ी संख्या पुलिस बल तैनात किया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से जिला मुख्यालय पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. राजनीतिक दलों के प्रत्याशी व अन्य प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे. उससे पूर्व सभी की जांच होगी, उसके बाद नामांकन दाखिल करने के लिए प्रवेश मिलेगा. आगरा में जब प्रत्याशी नामांकन के लिए पहुंचेंगे तो उस दौरान अधिक भीड़ और जुलूस की अनुमति नहीं है .


आगरा में नामांकन की प्रक्रिया के पहले दिन कुल आज 44 फॉर्म का विक्रय किया गया. लोकसभा चुनाव की दृष्टि से राजनीतिक दलों के प्रत्याशी व अन्य प्रत्याशियों ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट और आगरा लोकसभा सीट के लिए नामांकन फॉर्म विक्रय किए. जिला मुख्यालय पर कुल 44 फार्म का विक्रय राजनीतिक दलों के प्रत्याशी व निर्दलीय प्रत्याशियों ने विक्रय किए. जिसमे सबसे अधिक फॉर्म फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर विक्रय किए गए. जिसकी संख्या 35 रही . 13 अप्रैल व 14 को अवकाश के चलते नामांकन की प्रक्रिया नहीं होगी. जबकि 15 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया सुचारू चलेगी.


ये भी पढ़ें: 'पीएम मोदी गंगापुत्र.. तो मैं शिखंडी हूं..', किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने दी चुनौती