लखनऊ. यूपी में शराब पर भी कोरोना का असर देखने को मिला है. योगी सरकार ने प्रदेशभर में शराब की कीमतें बढ़ा दी है. सरकार ने शराब पर कोविड सेस लगाया है. बढ़ी हुई कीमतें मंगलवार से लागू हो गई है. कोविड सेस लगाए जाने के बाद शराब की बोतल पर 10 रुपये से 40 रुपये तक का इजाफा होगा.
रेगुलर प्रीमियम कैटेगरी की शराब पर 10 रुपये प्रति बोतल बढ़ाए गए हैं. वहीं, सुपर प्रीमियम पर आपको 20 रुपये प्रति बोतल और देने होंगे. वहीं, स्कॉच पर 30 और इंपोर्टेड शराब पर 40 रुपये प्रति बोतल ज्यादा देने होंगे. बतादें कि इससे पहले बीते महीने भी शराब की कीमतें बढ़ाई गई थी. प्रदेश में 10 रुपये से 20 रुपये तक प्रति बोतल में इजाफा किया गया था. हालांकि बीयर की कीमतों में 10 रुपये से 20 रुपये प्रति बोतल की कटौती की गई थी.
यूपी में कोरोना के 25,858 नए मामले
इसी बीच, मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 25,858 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा इस दौरान 352 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,72,568 हो गई है. वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या अब 13,68,183 पहुंच चुकी है. वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13,798 हो गया है.
ये भी पढ़ें: