Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर खीरी से सांसद व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को लेकर एक बार फिर से हंगामा शुरू हो गया है. वजह है लखीमपुर खीरी प्रकारण में SIT की जांच रिपोर्ट. रिपोर्ट बाहर आने के बाद आज संसद में भारी हंगामा देखने को मिला जहां पर कांग्रेस समेत कई से विपक्षी दलों के सांसदों ने लखीमपुर खीरी कांड को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया और गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग की, जिसके बाद संसद में हुए हंगामे के बीच राज्यसभा व लोकसभा को स्थगित करना पड़ा.


सड़क से संसद तक प्रदर्शन


कांग्रेस पार्टी ने आज सड़क से लेकर संसद तक हंगामा किया जिसमें आज लखनऊ में यूपी विधानसभा सत्र में जाने के पहले विधानसभा के बाहर प्रदेशाध्यक्ष अजय लल्लू, विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा व विधानपरिषद दल के नेता दीपक सिंह ने हाथों में पोस्टर लेकर पैदल यात्रा करते हुए अजय मिश्रा की इस्तीफे की मांग की. वहीं दूसरी तरफ संसद में भी आज राहुल गांधी, दीपेंद्र हुड्डा समेत कांग्रेस के कई सांसदों ने स्थगन प्रस्ताव दिया जिस पर वो लखीमपुर खीरी कांड पर संसद में चर्चा के साथ अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.


घटना सुनियोजित
SIT रिपोर्ट में कहा गया है लखीमपुर खीरी कांड लापरवाही में नही बल्कि जानबूझकर की गई है जिसके लिये योजना पूर्व सुनियोजित थी और अब तमाम आरोपियों के खिलाफ हत्या व षड्यंत्र के तहत धाराओं में भी मुकदमा चलाने की अर्जी दाखिल की गई हैं, वहीं दूसरी ओर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के पुत्र पर जब आरोप लगे थे तब उन्होंने कहा था अगर मामला सिद्ध होता है वो इस्तीफा दे देंगे. अब कल SIT रिपोर्ट आने के बाद तमाम लोग अजय मिश्रा के इस्तीफे की बात कर रहे हैं.


सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में है SIT
सुप्रीम कोर्ट ने मामले की रोजाना जांच के लिए पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट के पूर्व जज राकेश कुमार जैन की नियुक्ति की हुई है. इसके अलावा SIT के तमाम अधिकारियों को भी सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्त किया है. ऐसे में अब जांच रिपोर्ट में जिस तरह से बात कही गयी है उसके बाद से लगातार कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल अजय मिश्रा की बर्खास्तगी को लेकर हंगामा कर रहे है, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है वो संसद में इस पूरे मामले की चर्चा चाहते हैं और अजय मिश्रा का इस्तीफा होना चाहिए.


यह भी पढ़ें-


UP News: दिल्ली से लखनऊ आ रहा विस्तारा एयरलाइंस का विमान पक्षी से टकराया, बाल-बाल बचे 148 यात्री


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में सेना से जुड़े परिवारों को क्यों लुभा रही हैं पार्टियां, कितना वोट है?