इटावा: आखिरकार एक प्रेमिका की जिद काम आयी और उसका प्रेमी जीवन भर उसका साथ देने को तैयार हो गया. बुधवार देर शाम सादगी से युवती का विवाह उसके प्रेमी के साथ सम्पन्न हो गया. प्रेमी को जीवन साथी पाकर खुश युवती इसका सारा श्रेय मीडिया को दे रही है. आठ दिन से प्रेमी को पाने की जिद पर अड़ी युवती उसके घर के बाहर डेरा डाले बैठी थी. 


घर के बाहर किया आत्महत्या का प्रयास


इटावा के भर्थना थाना क्षेत्र की युवती आठ दिन पहले प्रेमी अनुज को जीवनसाथी बनाने के लिये कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के नगला अजीत गांव आयी थी. प्रेमी उसे सब्जबाग दिखाकर घर से भगाकर लाया था, लेकिन परिजनों के इनकार के बाद उसने शादी से इनकार कर दिया था. प्रेमी और उसके परिजनों के दुत्कारने से मायूस युवती पुलिस के पास गई, लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई. हर तरफ से निराश प्रेमिका ने प्रेमी के घर के बाहर सुसाइड करने का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 


धरने पर बैठी युवती की सुरक्षा में सिपाही तैनात 


इसके बाद युवती प्रेमी के घर पहुंची तो पूरा परिवार फरार हो चुका था. वीडियो वायरल होने के बाद होश में आई पुलिस ने युवती की सुरक्षा में सिपाही तैनात कर दिये. आखिर प्रेमी को जीवनसाथी बनाने के लिये जान देने पर अड़ी प्रेमिका का प्यार जीता और प्रेमी उससे शादी करने के लिये तैयार हो गया. दोनों की पास के ही बालाजी धाम मंदिर में पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी संपन्न कराई गई. प्रेमी को जीवनसाथी पाकर खुश युवती ने मीडिया को धन्यवाद दिया है. 


ये भी पढ़ें.


आगरा: नकली मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 12 आरोपी गिरफ्तार