नोएडा. थाना फेस 3 इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल भी हुआ है. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एटीएम काटने की किया था प्रयासपुलिस ने बताया कि बदमाशों ने एटीएम को काटने की कोशिश की थी. इसकी खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. हालांकि, पुलिस के पहुंचते ही बदमाश फरार हो गए थे. बुधवार को पुलिस को जानकारी मिली की दोनों बदमाश फिर ऐसी ही घटना को अंजाम देने वाले हैं.

पुलिस ने परथला चौक पर बदमाशों को पकड़ने का प्लान बनाया. पुलिस ने दोनों बदमाशों को घेर लिया. पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोलियां बरसाई. इस दौरान दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

बदमाशों के पास से अवैध हथियार, मोटरसाइकिल व एटीएम काटने में इस्तेमाल हथौड़ा और छैनी बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें:

यूपी: राकेश टिकैत की चेतावनी ...तो बंद कर देंगे रिलायंस के पेट्रोल पंप और मॉल

कानपुर: हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह गिरफ्तार, पुलिस हिरासत से छुड़ाकर ले गए थे समर्थक