Kushinagar Sukrauli Nagar Panchayat News: यूपी के कुशीनगर जिले में सुकरौली नगरपंचायत के एक सभासद (Councilor) ने नगर पंचायत अध्यक्ष और एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पर सब स्टैंडर्ड विकास कार्य कराने का आरोप लगाया है. काउंसलर ने नगर पंचायत में मानक के विपरीत हो रहे विकास कार्यों की जांच कराने के लिए एक शिकायती पत्र भी कुशीनगर के डीएम को दिया है. डीएम ने एसडीएम हाटा की अगुवाई में एक जांच कमेटी गठित कर दी है.


सुकरौली नगरपंचायत के अध्यक्ष और एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने के बाद जांच कमेटी गठित होते ही आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. नगर पंचायत अध्यक्ष ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है. 


सुकरौली नगरपंचायत के अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप


सरकार जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए धन तो भेज रही है लेकिन भ्रष्टाचार का दीमक सरकारी धन को चाटने में लगा है. कुशीनगर जिले के नगरपंचायत सुकरौली से ऐसा ही मामला सामने आया है. नगर पंचायत के एक सभासद के प्रतिनिधि ने नगर पंचायत अध्यक्ष और एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के खिलाफ दिए गए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए आरओ एटीएम, स्ट्रीट लाइट, इंटरलॉकिंग, निर्माणधीन ओवरहेड टैंक, सीसी रोड, नाली, खड़ंजा सहित तमाम कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है. 


सभासद प्रतिनिधि का कहना है कि सरकार गरीबों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए नगर पंचायत में आरओ एटीएम लगवा रही है लेकिन नगर पंचायत सुकरौली में आरओ एटीएम में धांधली की गई है. स्ट्रीट लाइट की खरीदारी में भी धांधली की गई है. 


नगर पंचायत अध्यक्ष ने आरोपों को बताया निराधार


वहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष राजनेत कश्यप का कहना है कि हमारे ऊपर जो भी आरोप लगाये जा रहे हैं वह निराधार हैं. ये विपक्ष की साजिश है. हमारे समय में आरओ एटीएम नहीं लगे हैं. जब हम अध्यक्ष बने तो खराब पड़े आरओ एटीएम को बनवाने के साथ- साथ ठेकेदार को नोटिस दिया गया. उन्होंने कहा कि आरोप लगा रहे काउंसलर की भी जांच होनी चाहिए क्योंकि आवास के नाम पर उनकी ओर से लाभार्थियों से रुपये लिए गए हैं.


भ्रष्टाचार की शिकायत के बाच जांच टीम गठित


सुकरौली नगरपंचायत के अध्यक्ष और एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पर भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर जब जिलाधिकारी उमेश मिश्र से भी बात की गई. डीएम ने कहा कि शिकायत पत्र मिला है और इसके बाद जांच टीम गठित कर दी गई है. डीएम ने भरोसा दिलाया है कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


UP News: 'मुख्तार अंसारी की मौत जेल प्रशासन की साजिश', भाई अफजाल अंसारी बोले- मेरे पास सबूत हैं