Kushinagar News: कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षो में जमकर ईंट पत्थर चला. इस विवाद में दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए हैं. वहीं इस घटना की सूचना पर प पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं. स्थानीय लोगो के मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में घायलों का इलाज किया जा रहा है.


बताया जा रहा है कि तहसील प्रशासन और पुलिस ने झोपड़ी बनाने से मना किया था कि जबतक कोर्ट से निर्णय से नही मिलेगा, तब तक कोई निर्माण नही करेगा. प्रशासन के मना करने के बावजूद भी दबंगई से एक पक्ष ने निर्माण करने की कोशिश की. जिसको लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों से ईंट पत्थर चले. जिसमें दोनों तरफ से चार लोग घायल हो गए. वही एक सिपाही को भी चोट आ गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस घटना में घायल पति-पत्नी को लोगो ने एंबुलेंस की मदद से सीएससी रामकोला भिजवाया. वहीं पुलिस दो पूर्व प्रधान सहित तीन व्यक्तियों को मौके से पकड़ कर रामकोला थाने लाई है.


दोनो पक्षों में पहले से था विवाद
रामकोला थाना क्षेत्र के इस गांव निवासी सुरेंद्र तिवारी के दरवाजे के सामने फागु यादव का पुराना झोपड़ी था. जो 11 मार्च की रात में अज्ञात कारणो से जल गई थी. जिस पर फागू यादव फिर से दोबारा चढ़ना चाहते थे. जो मामला तहसील प्रशासन और थाने के पास पहुंचा तो तहसीलदार कप्तानगंज थानाध्यक्ष पुलिस कर्मियों के साथ गांव पहुंचे. जहां मौके की स्थिति देखकर झोपड़ी चढ़ाने से मना कर दिया और कहा कि जब तक कोई सक्षम न्यायालय से आदेश नहीं आता तब तक कोई झोपड़ी नहीं चढ़ाएगा. इतना कहने के बाद तहसील प्रशासन की टीम चली गई.


इसके कुछ दिन फागु यादव अपने अगल-बगल लोगों के साथ सुरेंद्र तिवारी के घर के सामने जली हुई झोपड़ी पर नया झोपड़ी चढ़ने लगे. जिसका विरोध सुरेंद्र तिवारी के परिजनों ने किया जिस पर पथराव शुरू हो गया. इस दौरान सूचना मिलते ही 112 की पुलिस मौके पर पहुंची जिसमें सिपाही संतोष यादव को एक इट लग गई जिससे वह घायल होकर गिर गए. वहीं इस घटना में सुरेंद्र तिवारी उनकी पत्नी मीना तिवारी को गम्भीर चोट लग गई. वहीं इस पथराव में दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरे बाइक तथा कार के शीशे टूट गए. उधर फागु यादव के घर की लड़की उषा रामाश्रय रामराज को चोट लगी है.


ये भी पढ़ें: UP News: बस्ती में आचार संहिता के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच