Acharya Pramod Krishnam News: बीजेपी ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया. बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि प्रमुख विपक्षी पार्टी महिलाओं से नफरत करती है. वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की टिप्पणी पर अब कांग्रेस के पूर्व नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रतिक्रिया दी है.


कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "यह समस्त नारी जाति का अपमान है. इस तरह के व्यक्ति को राजनीति में रहने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए. सुरजेवाला को कांग्रेस से बर्खास्त किया जाना चाहिए." बीजेपी के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि कहा, 'कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है, जो न केवल उनके लिए बल्कि सभी महिलाओं के लिए अपमानजनक है.''


वहीं इस पूरे मामले को लेकर मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला की अपने प्रति कथित टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि "टारगेट उन्हीं लोगों को किया जाता है जो नाम वाले लोग हैं. जिनका नाम नहीं है उनको टारगेट करके फायदा क्या होगा?"


कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने अपने इस बयान को लेकर सफाई देते हुए कहा कि बीजेपी ने झूठ फैलाने के लिए हेमा मालिनी से संबंधित टिप्पणी वाले उनके वीडियो में काट-छांट की है. उन्होंने कहा कि वह लोकसभा सदस्य हेमा मालिनी का सम्मान करते हैं. रणदीप सुरजेवाला ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट कर लिखा- "पूरा वीडियो सुनिए- मैंने कहा "हम तो हेमा मालिनी जी का भी बहुत सम्मान करते हैं. क्योंकि वो धर्मेंद्र जी से ब्याह रखी हैं, बहु हैं हमारी. भाजपा खुद महिला-विरोधी हैं, इसीलिए वो हर कुछ महिला-विरोध के चश्में से देखती-समझती है और अपनी सहूलियत के अनुसार झूठ फैलाती है!" 


Arvind Rajbhar News: ओम प्रकाश राजभर के बेटे ने घुटनों के बल बैठकर BJP कार्यकर्ताओं से मांगी माफी, वीडियो हुआ वायरल