UP News: कुशीनगर में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मिड डे मील खाने के बाद दर्जनों बच्चे बीमार पड़ गए. मामला शिवदत छपरा प्राथमिक स्कूल का है. बताया जा रहा है कि मेड डे मील का खाना खाए हुए बच्चों को थोड़ी देर हुई थी. अचानक बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी. दर्द से रोने बिलखने की आवाज पर शिक्षकों ने बीमार बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेबुआ नौरंगिया में भर्ती कराया. बीमार होनेवाले बच्चों की तादाद 17 थी. अस्पताल में भी बच्चों की बड़ी संख्या पहुंचने से हड़कंप मच गया.


मिड डे मील का खाना खाने के बाद बच्चों की बिगड़ी तबियत


आनन फानन डॉक्टरों की टीम को तैनात किया गया. डॉक्टरों ने बच्चों का इलाज शुरू किया. 17 स्कूली बच्चों की एक साथ तबियत बिगड़ने की खबर से प्रशासन को झकझोर दिया. सांसद को भी स्कूली बच्चों के बीमार पड़ने की जानकारी मिली. जिलाधिकारी, सीएमओ, सीडीओ और सांसद विजय कुमार दुबे ने कोटवा सीएचसी पहुंचकर बच्चों का हाल जाना. उन्होंने डॉक्टरों को बेहतर इलाज का निर्देश दिया. परिजन भी बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुंच गए.


जिलाधिकारी ने जांच टीम गठित कर कार्रवाई का दिया भरोसा


सीएचसी पहुंचे परिजन बच्चों की हालत गंभीर देख रोने बिलखने लगे. उन्होंने दावा किया कि सुबह बच्चे स्वस्थ हालत में स्कूल गए थे. बच्चों को देखने से सेहत खराब होने का अंदाजा नहीं लग रहा था. अस्पताल के डॉक्टर ने मिड डे मील खाने से बच्चों में फ़ूड पॉइजनिंग की पुष्टि की. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द बच्चों की सेहत में सुधार हो जायेगा. जिलाधिकारी ने जांच टीम गठित कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है. सीएमओ डॉ सुरेश पटारिया ने बताया कि बच्चों के सेहत की निगरानी की जा रही है. स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. उन्होंने परिजनों को भरोसा रखने का आश्वासन दिया. 


Lok Sabha Election 2024: अमेठी में घर बनवाकर स्मृति ईरानी ने दिया बड़ा सियासी संदेश, जनता को दिया वादा किया पूरा