Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के प्रत्याशी के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी अब चुनौती देने को तैयार है. आगरा में तीसरे चरण में मतदान होना है. जिसको लेकर 12 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. जिसमें भाजपा, गठबंधन और बसपा प्रत्याशी के साथ-साथ भाजपा के बगावती तेवर दिखा रहे नेता अब चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. जो भाजपा के लिए चुनौती बन सकते हैं. आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर चुनावी संग्राम देखा जा रहा है. 


फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद राजकुमार चाहर को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं सपा कांग्रेस गठबंधन की ओर से पूर्व सैनिक रामनाथ सिकरवार चुनावी चुनौती दे रहे है. इसके साथ ही बसपा ने ब्राह्मण और दलित गठजोड़ को एक बार फिर फतेहपुर सीकरी में आजमाया है और रामनिवास शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. इसके साथ ही भाजपा की भी बड़ी चुनौती राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ-साथ भाजपा को बगावती तेवर दिखा रहे भाजपा नेता निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनौती देते हुए नजर आ सकते है.


नामांकन प्रक्रिया हो गई है शुरू
भाजपा के सामने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर अपनी ही पार्टी के निर्दलीय प्रत्याशी चुनौती बन सकते है. भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के सामने फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. अब आगरा में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आने वाले दिनों में सभी प्रत्याशी नामांकन के लिए जिला मुख्यालय पहुंचेंगे और चुनावी रण का ऐलान करेंगे. कौन किसके लिए कितनी बड़ी चुनौती बनेंगे ये तो आने वाला समय ही बताएगा.


फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद राजकुमार चाहर को प्रत्याशी बनाया है तो सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में रामनाथ सिकरवार मैदान में है. इसके साथ ही बसपा के रामनिवास शर्मा भी चुनावी रण में उतर चुके हैं और भाजपा के लिए अपने ही बड़ी चुनौती बनकर सामने आ रहे है. फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है और लगातार जनसंपर्क में जुटे हुए हैं. भाजपा प्रत्याशी के लिए भाजपा नेता का निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सामने खड़े होना एक चुनौती बन सकता है. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: इमरान मसूद के भड़काऊ बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार, जानें क्या कहा