Kushinagar Suicide Case: कुशीनगर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई.16 महीनों पहले हुई एक लड़की की शादी के कुछ दिन बाद से ही लड़की पर अत्याचार का दौर शुरु हो गया था. दहेज में बाइक न मिलने पर ससुराल वाले लड़की के साथ आए दिन परेशान किया करते थे. कई दिनों से ससुराल वालों के अत्याचार से परेशान होकर लड़की ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस ने लड़की के परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खोजबीन में लगी हुई है. 


घटना कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र रजवाबर के कलवारी टोला की हैं.जहाँ पुलिस को सूचना मिली कि बन्द कमरे में एक विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकते शव पाया गया हैं. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी.बता दें कि देवरिया जिले बागौचघाट थाना क्षेत्र के पकहा उसरा बाजार के रहने वाले नथुनी कुशवाहा ने अपनी 25 वर्षीय बेटी दुर्गा का विवाह सत्यनारायण कुशवाहा के बेटे बबलू से 2023 के फरवरी महीने में हिन्दू रीतिरिवाजों से बड़ी धूमधाम से शादी हुई थी.ढेर सारा दहेज भी दिया गया था.


मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप
मृतका के पति नथुनी कुशवाहा को थोड़ा भी अंदेशा नही था कि उसका बाइक दहेज में न देना उसकी बेटी के लिए काल बन जायेगा. मृतका दुर्गा का पति बबलू को बाइक न मिलने से इतना नाराज था कि वह रोज अपनी पत्नी दुर्गा को ताने मारता था. ताने ऐसे की दुर्गा 16 महीनों से सह रह थी. दुर्गा के साथ आये दिन ससुराल वाले मारपीट भी करते थे. इज्जत बचाने के डर से दुर्गा अपने साथ हो रहे अत्याचार को अपने परिजनों से छुपा रही थी. दुर्गा के भाई ने ससुराल वालों पर बड़े गंभीर आरोप लगाए हैं.


पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
दुर्गा के भाई ने आरोप लगाया है कि दुर्गा का पति बबलू दुर्गा से आये दिन कहता था कि उसकी शादी उसके मनपसंद से नही की गई है न ही उसको बाइक दी गई. आज मेरी बहन ने अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली. दुर्गा का पति व उसके परिवार वाले मौके से फरार हैं. वही इस घटना में मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी हैं.फिलहाल मृतका परिजनों ने नामजद तहरीर दी हैं.पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर फरार ससुराल वालों की खोजबीन जुट गई है.


ये भी पढ़ें: 'वोट इतना गिरे कि सब बम-बम हो जाए', बीजेपी सांसद रवि किशन की जनता से अपील