Gorakhpur Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक जून को सातवें चरण में चुनाव है और इसके पहले प्रत्‍याशियों ने नुक्‍कड़ सभाएं करके जनता को अपने पक्ष में करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. जहां एक तरफ बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन चुनाव प्रचार में लगे हैं. वहीं सपा उम्मीदवार काजल निषाद भी चुनाव प्रचार में एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. ऐसे में बीजेपी सांसद रवि किशन ताबड़तोड़ नुक्‍कड़ सभाएं करके लोगों को अपने पक्ष में वोट करने के लिए रिझा रहे हैं. उन्‍होंने गांव में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी-योगी के सम्‍मान का लाज रखना है. मंदिर की सीट मंदिर में जानी चाहिए और सम्‍मान के साथ जानी चाहिए. चारों बूथ जीतें और ऐतिहासिक मतों से, वोट इतना गिरे कि सब बम-बम हो जाए.


गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने पिपराइच कस्‍बे के नारायणपुर, बनगाई, जंगल अयोध्‍या, खुटहन, असरखपुर, बूढा़डीह, सराय गुलहरिया, गुलहरिया, जंगल छत्रधारी, हरसेवकपुर नंबर दो, नबीपुर में जनसभा को संबोधित किया. उन्‍होंने कहा कि वे और विधायकजी चारों बूथ पर 1 जून को खड़े रहेंगे. महाराजजी सब बूथ अध्‍यक्ष को बुलाकर पिछली बार की तरह सम्‍मान दें. एक जून को ऋण चुकाने का दिन है. पीएम मोदी- सीएम योगी का ऋण चुकाना है. भोजपुरिया समाज से भी वे आह्वान करते हैं कि जिनकी लड़ाई वे 20 साल से उठा रहे हैं. आठवीं अनुसूची में भोजपुरी भाषा को डालने के लिए बिल डाले हैं. उन्होंने कहा कि हम वहीं रवि किशन हैं. अपने भोजपुरिया समाज के लिए वे यहां पर आए हैं. जो भोजपुरी बोलता है, उसकी कोई बिरादरी नहीं है. उसकी एक ही बिरादरी है भोजपुरी बिरादरी.


उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 14 हजार करोड़ और सीएम योगी ने 900 करोड़ दिया है. आज गांव-देहात में प्रधानमंत्री-मुख्‍यमंत्री सड़क और 12 करोड़ लोगों को मकान मिल गया है. शौचालय बन गया है. गांव के लोगों का जीवन बदल गया है. एम्‍स बना दिए, जाओ और मुफ्त में इलाज कराओ. जन औ‍षधि पर 90 प्रतिशत‍ सस्‍ते में दवा मिल रही है. जनधन योजना के तहत 50 करोड़ लोगों का खाता खोल दिया. आज बेटी पैदा होने से लेकर विवाह तक का खर्च भाजपा दे रही है. समय बदल गया है, बेटियों को पढ़ाइए. बिटिया को ताकतवर बनाइए. इसे राम राज्‍य कहा जाता है. जहां पर एक वोट दीं, तो प्रभु श्रीराम का मंदिर बन गया और 4 जून के बाद वे व्‍यवस्‍था करेंगे कि सभी लोग दर्शन कर लें.


Lok Sabha Elections: 'UP में 6.5 करोड़ मुस्लिम आबादी...', दंगों का जिक्र कर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ