KL Sharma Amethi: उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने बतौर प्रत्याशी पहली प्रतिक्रिया दी है. शर्मा ने कहा है कि मैं गांधी परिवार के फैसले का पालन करूंगा. अंग्रेजी वेबसाइट CNN-News18 के मुताबिक केएल शर्मा ने कहा कि मैं गांधी परिवार के फैसले का सम्मान करता हूं. मैं कहीं से भी कमजोर प्रत्याशी नहीं हूं. उन्होंने कहा कि मैं स्मृति ईरानी से ज्यादा अमेठी को जानता हूं.


के एल शर्मा ने कहा कि मैं बीते 40 सालों से इस क्षेत्र की सेवा कर रहा हूं. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सभी का धन्यवाद.  अमेठी लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी पर कांग्रेस नेता केएल शर्मा ने कहा 'मैं मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.मैं बहुत मेहनत करूंगा.  राहुल गांधी के रायबरेली से लड़ने पर केएल शर्मा ने कहा कि वह मैदान से भागने वाले व्यक्ति नहीं हैं. वोट पर कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता. मैं आज प्रियंका गांधी से मिलूंगा.'


अमेठी से प्रत्याशी घोषित होने के बाद कांग्रेस नेता केएल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने अपने खून पसीने से सींची धरती पर मुझ जैसे कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाया ये कर्ज मैं कभी नहीं उतार पाउंगा. राहुल जी का परिवार अमेठी इस बार विश्वास दिलाता है की अब गलती नहीं करेगा, कांग्रेस जीतेगी.



'वो 52-53 साल की हो गईं लेकिन...' BJP प्रत्याशी दिनेश सिंह का प्रियंका गांधी पर विवादित बयान


इससे पहले कांग्रेस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि गांधी परिवार के करीबी सहयोगी किशोरी लाल शर्मा को अमेठी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है. शर्मा  आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. सात चरण के आम चुनाव के पांचवें चरण में दोनों सीटों पर 20 मई को मतदान होगा. कई दिनों से चल रहे सस्पेंस को खत्म करते हुए पार्टी ने शुक्रवार तड़के दोनों सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.