Ram Mandir Inauguration: कर्नाटक कांग्रेस के एमएलसी बीके हरिप्रसाद के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी नेता भड़क गए हैं. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तो कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को चेतावनी तक दे डाली है. उन्होंने अपना 'कांग्रेस मुक्त भारत' का नारा दोहराते हुए बुधवार को एक्स पर लिखा, "कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने रामभक्त कारसेवकों को छेड़ा तो रामभक्त कांग्रेस को पूरे देश में नहीं छोड़ेंगे."


इससे पहले राम मंदिर के उद्घाटन पर कांग्रेस एमएलसी बीके हरिप्रसाद ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा था कि किसी भी सरकार का मौलिक कर्तव्य अपने लोगों के जीवन और संपत्ति की रक्षा करना है. जब आप बीजेपी का इतिहास देखेंगे तो पाएंगे कि गोदरा, पुलवामा और भी बहुत कुछ हुआ था. उपद्रव हुए और लोगों की जान गई. बीजेपी आदतन अपराधी है और बीजेपी कुछ भी कर सकती है. 


ये मेरा निजी बयान- बीके हरिप्रसाद


अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को राजनीतिक कार्यक्रम करार देते हुए कांग्रेस एमएलसी ने कहा कि अयोध्या में यह कोई धार्मिक कार्यक्रम नहीं बल्कि राजनीतिक कार्यक्रम है. मध्य प्रदेश, राजस्थान के मुख्यमंत्री 'कार सेवक' हैं. मेरी सरकार से मांग है कि जो लोग अयोध्या जा रहे हैं, उन्हें उचित सुरक्षा उपलब्ध कराई जानी चाहिए. ये मेरा निजी बयान है, यह पार्टी का बयान नहीं है. 






"भगवान राम भक्तों की सुरक्षा खुद करेंगे"


कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद बीजेपी हमलावर है. कर्नाटक बीजेपी के नेता केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि बीके हरिप्रसाद जैसे नेताओं को इस तरह की भाषा बोलते देखना आश्चर्य की बात है. पूर्व पीएम राजीव गांधी ने भी राम मंदिर का समर्थन किया था. भगवान राम अयोध्या आने वाले भक्तों की सुरक्षा खुद करेंगे.


ये भी पढ़ें- 


Ram Mandir Opening: पीएम मोदी और सीएम योगी की सेल्फी के बाद मशहूर हुआ अयोध्या का ये चौराहा, फोटो क्लिक कराने वालों का लगा तांता