UP News: उत्तर प्रदेश में बड़े नेताओं के लगातार हो रहे दिल्ली दौरे ने राज्य में सियासी हलचल को तेज कर दिया है. बीते सप्ताह सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर गई थे, तब उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात की थी. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी दिल्ली दौरे पर गए और कई नेताओं से मुलाकात की. अब मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली के दौरे पर थे.


डिप्टी सीएम ने अपने दिल्ली दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'आज महिला सशक्तिकरण का प्रतीक नए संसद भवन में ग़रीबों, पिछड़ों, महिलाओं, आदिवासियों व वंचितों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले विश्व के सबसे लोकप्रिय व शक्तिशाली नेता यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी से आत्मीय भेंट कर तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड विजय की हार्दिक बधाई दी. साथ ही उत्तर प्रदेश के चहुमुखी विकास से संबंधित विषयों पर मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया.'



Sonbhadra Rape Case: रेप मामले में बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड दोषी करार, 15 दिसंबर को सजा का ऐलान


अमित शाह से की मुलाकात
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद तस्वीर शेयर कर लिखा, 'आज दिल्ली स्थित नई संसद भवन में मा0 गृह व सहकारिता मंत्री, वर्तमान भारतीय राजनीति के चाणक्य आदरणीय अमित शाह से आत्मीय भेंटकर मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर जनता के आशीर्वाद से तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत की बधाई दी तथा आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 में यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने से संबंधित विषयों पर आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया.'



दरअसल, बीते महीने दो बार सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली गए थे यानी बीते एक महीने में मुख्यमंत्री 3 बार दिल्ली जा चुके हैं. उन्होंने अपने दौरे पर पार्टी के दिग्गज नेताओं से मुलाकात की है. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और अब केशव प्रसाद मौर्य के दौरे ने हलचल बढ़ा दी है. बता दें कि यूपी में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. पार्टी यूपी में जल्द अपने नए प्रभारी का एलान भी कर सकती है. वहीं अयोध्य में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी अंतिम दौर में है.