Kedarnath Dham News: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर चल रही है. अब धीरे-धीरे कपाट बंद होने की विधि भी शनिवार से शुरू हो जायेगी. शनिवार को बाबा केदार के रक्षक द्वारपाल माने जाने वाले भैरव नाथ के कपाट बंद होंगे. श्री केदारनाथ धाम के कपाट 15 नवंबर की सुबह को शीतकाल के लिए बंद हो जायेंगे.


केदारपुरी में स्थित बाबा केदार के रक्षक द्वारपाल माने जाने वाले भकुंट भैरव नाथ के कपाट शनिवार को पूजा-अर्चना और यज्ञ-हवन के पश्चात शीतकाल के लिए दोपहर 3 बजे से बंद हो जाएंगे. इस दौरान केदारनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा. शाम 4 बजे फिर से मंदिर को दर्शनों के लिए खोला जाएगा.


आज बंद होंगे बाबा भैरवनाथ जी के कपाट


श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि केदारनाथ धाम में स्थित बाबा भैरवनाथ जी के कपाट बंद होने के बाद श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने तक श्री केदारनाथ यात्रा चलती रहेगी. उन्होंने आगे बताया कि शनिवार दोपहर 12 बजे तक भगवान केदारनाथ के दर्शन होंगे. उसके पश्चात साफ-सफाई के बाद मंदिर दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा.


देपहर तीन बजे बंद होंगे कपाट


उनका कहना है कि दोपहर एक बजे मंदिर समिति के पुजारी, धर्माचार्य, वेदपाठी, अधिकारीगण और तीर्थ-पुरोहित भैरवनाथ जी के कपाट बंद करने के लिए भैरव शिला प्रस्थान करेंगे. इस अवसर पर भैरवनाथ जी का आह्वान किया जाएगा. पूजा-अर्चना यज्ञ-हवन के बाद दोपहर 3 बजे श्री भैरवनाथ जी के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे. 


जानकारी के अनुसार बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली कपाट बंद होने के बाद धाम से रवाना हो जाएगी. जिसके बाद यह लिनचोली, जंगलचट्टी, गौरीकुंड, सोनप्रयाग और सीतापुर यात्रा के अपने पड़ाव पूरे करते हुए रामपुर में पहली रात्रि विश्राम करेगी. जिसके बाद पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली 17 नवंबर को गुप्तकाशी से रवाना होकर शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हो जाएगी.  


यह भी पढ़ेंः 
Uttarakhand News: हादसे में हुए घायल पूर्व सीएम हरीश रावत की तबीयत में नहीं हो रहा सुधार, समर्थकों से की ये अपील