UP Murder Case: कौशांबी (Kaushambi) से रिश्ते को तार-तार कर देनेवाली खबर सामने आई है. अवैध संबंध में रोड़ा बने पति की पत्नी ने साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी. पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. प्रेमी कोई और नहीं बल्कि मृतक का सगा भाई है. दोनों ने हत्या को आत्महत्या में बदलने की साजिश भी रची. पुलिस की गहराई से छानबानी में साजिश का पर्दाफाश हो गया. महिला की बातों से शक होने पर पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में महिला टूट गई और जुर्म कबूल कर लिया.


अवैध संबंध में बाधा बनने का खूनी अंजाम


पत्नी ने पति के शव को फांसी पर लटका दिया था. पुलिस ने आरोपी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. चरवा क्षेत्र के मौली गांव निवासी सूरज कुमार की पत्नी का चाल चलन ठीक नहीं था. पत्नी का मृतक के बड़े भाई मोनू से अवैध संबंध था. पेशे से मजदूर सूरज कुमार को अवैध संबंध की जानकारी हो गई. पति पत्नी के साथ पिपरकुंडी गांव ईट भट्ठे पर मजदूरी करने चला गया. महिला का प्रेमी मोनू अक्सर रात में मिलने आने लगा. पता चलने पर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. विवाद की जानकारी महिला ने प्रेमी मोनू को दी.


भाई और पत्नी पर शामिल होने का आरोप


दोनों ने मिलकर रास्ते से सूरज कुमार को हटाने की योजना बनाई. प्रेमी मोनू 20 मई की रात ईंट भट्टे पर आया. छोटे भाई को झांसे में लेकर पश्चाताप करने की बात बताई. साजिश से बेखबर सूरज कुमार ने भाई मोनू के साथ मिलकर खूब शराब पी. नशे में धुत होकर महिला का पति सो गया. सोने के दौरान पत्नी ने पति की साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात में प्रेमी ने भी प्रेमिका का साथ दिया. हत्या के बाद शव को ईंट भट्टे की झोपडी में फंदे पर लटका दिया. महिला ने ईंट भट्ठा मालिक मूलचंद और ट्रैक्टर चालक मोनू के खिलाफ पति की हत्या की तहरीर दी.


पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान पुलिस को महिला की गतिविधियों पर शक हुआ. महिला को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. पुलिस की कड़ाई के आगे महिला टूट गई. महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने महिला और प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि करारी क्षेत्र में 20 मई को घटना हुई थी. एक मजदूर का शव फंदे से लटकते हुए ईंट-भट्टे पर मिला था. छानबीन के दौरान घटना में मृतक का सगा भाई और पत्नी शामिल पाए गए हैं. मृतक के भाई और पत्नी में नाजायज रिश्ता था. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. 


Mukhtar Ansari News: 'बांदा जेल में छापेमारी के बहाने डीएम और एसपी ले गए मुकदमे से जुड़े कागजात', मुख्तार अंसारी का आरोप