UP Crime News: बाराबंकी (Barabanki) की विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) में पेशी के दौरान गैंगस्टर मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) ने डीएम और एसपी पर गंभीर आरोप लगाए. उसने जज कमल कांत श्रीवास्तव को बताया कि बांदा जेल में छापेमारी के बहाने डीएम और एसपी मुकदमे से संबंधित सारे कागजात और फाइलें भी लेकर चले गए. बता दें कि बांदा जेल (Banda Jail) में बंद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई. फर्जी एंबुलेंस मामले में पेशी पर हाजिर मुख्तार अंसारी ने बताया कि मुकदमे में बचाव करने से भी रोका जा रहा है.


फर्जी एंबुलेंस केस में आरोपों पर बहस 26 मई को


मुख्तार अंसारी ने वकील से शिकायत के संबंध में प्रार्थना पत्र तैयार कर अगली सुनवाई पर कोर्ट को देने का आग्रह किया. आपको बता दें कि फर्जी एंबुलेंस और गैंगस्टर मामले की सुनवाई बाराबंकी की एमपी-एमएलए कोर्ट के जज कमल कांत श्रीवास्तव कर रहे हैं. कोर्ट ने गैंगस्टर मामले की सुनवाई की अगली तारीख अब 29 मई को दी है. जबकि 26 मई को फर्जी एंबुलेंस केस में आरोपों पर बहस होगी. माफिया के वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पेशी की अगली तारीख 29 मई निर्धारित की है.


गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की ऑनलाइन हुई पेशी


आरोप है कि पंजाब की रोपड़ जेल में बंद रहने के दौरान बाहुबली मुख्तार अंसारी बाराबंकी में फर्जी कागजातों से रजिस्टर्ड कराई गई एंबुलेंस का इस्तेमाल कर रहा था. 31 मार्च 2021 को तत्कालीन एआरटीओ पंकज सिंह ने मऊ के श्याम संजीवनी अस्पताल की संचालिका डॉ. अलका राय के खिलाफ बाराबंकी नगर कोतवाली में जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया था. मामले में मुख्तार अंसारी को आरोपी बनाने के बाद 25 मार्च 2022 को शहर कोतवाली में पुलिस ने मुख्तार और 12 साथियों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था. दोनों मामले अब एमपी-एमएलए की अदालत में चल रहे हैं. 


Shamli Crime: शामली में एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों लेखपाल को किया गिरफ्तार, 50 हजार की मांगी थी रिश्वत