Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के पांच बस अड्डों को एयरपोर्ट की तर्ज पर बस पोर्ट बनाने की पहल सरकार ने शुरू कर दी है. प्रदेश के पांच बस अड्डों की बात करें तो इनमें कौशांबी (Kaushambi) बस स्टेशन को भी शामिल किया गया है. कौशांबी बस अड्डे को बस पोर्ट की तर्ज पर संवारने के लिए लगभग 245 करोड़ रुपये का भारी-भरकम बजट दिया गया है. प्रदेश सरकार पीपीपी मॉडल के तहत निजी डेवलपरों को मौका देने जा रही है. प्राइवेट डेवलपरों की चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में है. 


सुविधाओं की बात करें तो इसमें पब्लिक अनाउंसमेंट सहित मुसाफिरों के लिए अन्य तमाम सुविधाएं उपलब्ध होगी. खास बात यह होगी कि बस पोर्ट की भूमि पर 30 फीसदी हिस्से में यह डेवलपर्स मल्टी स्टोरे बिल्डिंग होगी. वहीं 70 फ़ीसदी स्थानों में बसों का संचालन होगा.


कौशांबी में भी बनाया जाएगा बस पोर्ट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के पांच बस अड्डों को एयरपोर्ट की तर्ज पर बस पोर्ट बनाने की पहल की है. इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) को लगभग एक हजार करोड़ रुपए का बजट दिया है. सरकार की इस पहल से पांचों स्थानों पर लगभग दो हजार से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है.


प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभिन्न विभूति खंड बस स्टेशन, प्रयागराज के सिविल लाइंस बस स्टेशन, गाजियाबाद का पुराना बस स्टेशन और आगरा फोर्ट बस स्टेशन सहित कौशांबी का नवनिर्मित बस स्टेशन शामिल है. यह बस स्टेशन कौशांबी के जिला मुख्यालय मंझनपुर में बना हुआ है. कौशांबी बस स्टेशन की बात करें तो इसे वर्ष 2022 में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उद्घाटन कर आम जनता के लिए खोल दिया था. 


यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं
यहां से लगभग 37 बसें प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट सहित अन्य जिलों के लिए संचालित की जाती है.बस पोर्ट बनने से जहां तमाम तरह की लग्जरी सुविधाएं भी मिलेंगी. बस स्टेशन को बस अड्डा ना कहकर बस पोर्ट कहा जाएगा. इतना ही नहीं लिखा पढ़ी में भी इसका नाम बस पोर्ट ही होगा. इसमें पब्लिक अनाउंसमेंट, वीआईपी लाउंज, कैफेटेरिया, फूड कोर्ट, शॉपिंग मॉल्स, वेटिंग एरिया, एस्केलेटर, लिफ्ट जैसी तमाम सुविधाएं यात्रियों को मिलेगी. 


कौशांबी बस अड्डे को बस पोर्ट बनाने के लिए शासन की तरफ से 245 करोड़ रुपए का बजट प्राप्त हुआ है. जल्द ही जनपदवासियों को बस पोर्ट की सौगात मिलेगी. वरिष्ठ बुकिंग लिपिक राजमणि यादव ने बताया कि अभी बस स्टेशन से 35 बसों का संचालन होता है. सुबह 6 बजे से ही बसें चलने लगती हैं और रात 8  बजे तक बसों का संचालन होता है. उन्होंने बताया कि बस पोर्ट बनने से यात्रियों को और भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. अभी जो परिवहन विभाग के अधिकारी नहीं बैठते हैं वह भी बस पोर्ट बनने से समय-समय पर बैठेंगे. यात्रियों के लिए बसों का भी संचालन और अधिक होगा.


यह भी पढ़ें:-


Electricity Crisis: 'चाहे पाताल में क्यों न हों, ऐसे लोगों को ढूंढकर...' बिजली लाइन में समस्या पर बोले ऊर्जा मंत्री एके शर्मा