Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) का महिला थाना किन्नरों के जंग का मैदान बन गया. महिला थाना परिसर के 112 कंट्रोल रूम में किन्नर समाज बोर्ड (Kinnar Samaj Board) उद्घाटन होना था. इस कार्यक्रम में किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर को पहुंचना था. किन्नरों का दूसरा ग्रुप वहां पर पहले ही पहुंच गया. जब महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंदगिरी वहां पर पहुंची तो कहासुनी शुरू हो गई और फिर यह मारपीट में तब्दील हो गई. देखते ही देखते दोनों गुट आपस में भिड़ गए और मारपीट करने लगे. थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों गुटों को अलग-अलग किया.


खुद को न्‍यू इंडिया हेल्‍थ फाउंडेशन ट्रस्‍ट का अध्‍यक्ष बताने वाली निशा किन्‍नर कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए वहां पर पहुंची थी. इस दौरान वहां पर किन्‍नर अखाड़ा की महामंडलेश्‍वर और उत्‍तर प्रदेश किन्‍नर कल्‍याण बोर्ड की सदस्‍य कनकेश्‍वरी नंद गिरी उर्फ किन्‍नर बाबा भी अपने साथि‍यों के साथ पहुंच गई. उन्‍होंने अधिकारियों पर बहरुपिए को कार्यक्रम में आमंत्रण देने का आरोप लगाया. इस दौरान दोनों गुटों के बीच कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई. दोनों गुटों में मारपीट के बीच निशा किन्‍नर को चोटें आ गईं.


मेरे नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे - महामंडलेश्वर
इस दौरान उत्तर प्रदेश किन्‍नर कल्‍याण बोर्ड की सदस्‍य और किन्‍नर अखाड़ा की महामंडलेश्‍वर कनकेश्‍वरी नंद गिरि ने कहा कि कुछ बहरुपिए उनके नाम का इस्‍तेमाल करके विभिन्‍न कार्यक्रमों का हिस्‍सा बन रहे हैं. वे उनके और किन्‍नर समाज के नाम को बदनाम भी कर रहे हैं. उन्‍होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों को पहले पता करना चाहिए कि किन्‍नर कल्‍याण बोर्ड का सदस्‍य कौन है. इसके बाद आमंत्रण देना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें अधिकारियों द्वारा आमंत्रण नहीं देकर उनका अपमान किया गया है. उन्‍होंने कहा कि इसकी वे शिकायत भी करेंगी.


सुरक्षा सेल की होनी थी ओपनिंग
उधर, निशा किन्‍नर ने बताया कि उन्‍होंने 10 मार्च में समाज के लोगों के लिए दो टायलेट के उद्घाटन की मांग की थी. उसका उद्घाटन हुआ. महिला थाने पर ट्रांसजेंडर के लिए सुरक्षा सेल की ओपनिंग होनी थी. उन्‍हें कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में बुलाया गया था. उनके जेवर और रुपए भी छीन लिए गए. उन्‍होंने इसके लिए आवाज उठाई थी. इसके बाद एक किन्‍नरों का गुट चार पहिया से आया और उनके साथ जमकर मारपीट किया और उन्‍हें जान से मारने की धमकी दी है. 


ये भी पढ़ें -


Shamli: गन्ने का भुगतान नहीं मिलने पर स्कूल की फीस नहीं भर पाए किसान, अब बच्चों को परीक्षा से रोका