kaushambi Road Accident: यूपी के कौशांबी में एक रोडवेज बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में लगभग 9 मुसाफिर घायल हो गए. घायलों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है.


प्रयागराज से एक रोडवेज बस मुसाफिरों को लेकर कानपुर के लिए रवाना हुई. चरवा थाना क्षेत्र के रसूलाबाद ऊर्फ कोइलहा के पास बस पहुंची थी. तभी सामने जा रही ट्रक में बस अनियंत्रित होकर भिड़ गई. दुर्घटना में लगभग 9 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. 


Meerut News: अवैध मीट फैक्ट्री चलाने के आरोप में पूर्व मंत्री के बेटों समेत 14 पर केस दर्ज, याकूब कुरैशी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार


आनन-फानन में सभी घायलों को बस से निकालकर बाहर किया गया. घायलों में महिलाओं के अलावा बच्चे भी शामिल हैं. इसके बाद हादसे की खबर इलाकाई पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा.


जानें क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी?


जहां पर उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज बस एवं ट्रक को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी. हादसे की खबर घायल के परिजनों को हुई तो वह भी अस्पताल पहुंच गए. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि चरवा थाना इलाके में एक बस प्रयागराज से कानपुर की तरफ जा रही थी. तभी एक ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


इसे भी पढ़ें:


Prayagraj News: प्रयागराज में 2 बच्चों की तालाब में डूबने से हुई मौत, परिजनों ने लगाया ये बड़ा आरोप