UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक और जिले फर्रूखाबाद (Farrukhabad) का नाम बदलने की चर्चा अब तेज हो गई है. ये चर्चा फर्रूखाबाद लोकसभा सीट से सांसद मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) के एक पत्र से शुरू हुई है. उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को इस संबंध में एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने जिला का नाम बदल कर पांचालनगर करने का मांग रखी है. 


क्या लिखा पत्र में
उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद से सांसद मुकेश राजपूत सीएम योगी को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने सीएम से फर्रूखाबाद का नाम बदल कर पांचालनगर रखने का मांग की है. पत्र लिखा गया है, "फर्रूखाबाद का इतिहास बहुत ही प्राचीन काल का है. तब यह पांचाल क्षेत्र कहलाता था, शहर पांचाल क्षेत्र की राजधानी हुआ करता था. यहां राजा द्रुपद की राजधानी कंपिल में ही राजकुमारी द्रोपदी का स्वयंवर हुआ था. राजा द्रुपद की सेना छावनी शहर में निवास करती थी." पत्र में कहा गया है, "मुगल शासक फर्रूखशियर ने 1714 में भारतीय पौराणिक संस्कृति को नष्ट करने के उद्देशय से नाम बदल दिया. उसने नाम बदल कर अपने नाम के आधार पर फर्रूखाबाद नाम रखा."



क्या बोले सांसद
फर्रूखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत ने कहा, "मुसलमानों का फर्रूखाबाद को लेकर कोई इतिहास नहीं है लेकिन हमारा इतिहास है नाम बदलने से मुस्लिम भी खुश होंगे. नौजवानों को अपने इतिहास को जानना चाहिए. हमारी जगहों के नाम जो बदल दिए थे अब उनको हम फिर से पुराने नामों से बदलकर रख रहे हैं. देशभर में ऐसे जितने भी शहरों का नाम है सब बदला जाना चाहिए"


ये भी पढ़ें-


UP News: भ्रष्ट अफसरों पर सीएम योगी का बड़ा एक्शन, सोनभद्र डीएम के बाद गाजियाबाद SSP पवन कुमार सस्पेंड


Yogi Government 2.0: यूपी के विधायकों और अफसरों को सीएम योगी का निर्देश, कहा- 'गोद लेना होगा एक स्कूल'