उत्तर प्रदेश के कौशांबी में संदिग्ध परिस्थितियों में 14 बंदरों की मौत हो गई. इस घटना से हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों ने एक धान के खेत के पास इन बंदरों को मरा देखा, जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. इन बंदरों की मौत कैसे हुई, इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई हैं. मामले की जाँच की जा रही है. 

करारी थाना क्षेत्र के भटवरिया गांव में बुधवार की सुबह एक साथ 14 बंदर मरे पाए गए. ग्रामीणों का कहना है कि सुबह के समय जब वो अपने खेतों की तरफ जा रहे थे. तभी,  उनकी नजर सड़क किनारे एक धान के खेत में मृत पड़े बंदरों पर पड़ी. जब लोगों ने नज़दीक जाकर देखा तो एक के बाद एक कई बंदर मरे दिखाई दिए. 

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. इस बीच ये ख़बर गाँव में आग की तरह फैलने लगी, जिसके बाद वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने लगी. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से बंदरों के शवों को इकट्ठा किया. जिसके बाद एक बड़ा सा गड्ढा खुदवाया और बंदरों के शवों का अंतिम संस्कार करवा दिया. 

पुलिस ने इस दौरान आसपास के लोगों से भी बंदरों को लेकर पूछताछ करने की कोशिश की ताकि इन मौत को लेकर कोई जानकारी मिल सके. हालांकि अभी तक बंदरों की मौत की सही वजह नहीं मिल पाई है. वहीं ग्रामीण एक चर्चा ये भी कर रहे हैं कि इन बंदरों को तड़के किसी वाहन से मृत अवस्था में यहां लाकर फेका गया है. 

डीएम ने दिए बंदरों की मौत की जांच के आदेश

14 बंदरों की मौत की खबर डीएम मधुसूदन हुलगी को हुई तो उन्होंने घटना को गंभीरता से लिया है. डीएम ने इस मामले की जांच के लिए डीएफओ एवं वेटरनरी अफसर की टीम को मौके पर भेजा हैं. ये टीम अपने स्तर से जांच करेगी कि बंदरों की मौत कैसे हुई है. क्या उन्हें खाने में कोई जहरीली चीज दी गई थी, या फिर इन्हें कहीं और मारा गया और उसके बाद गांव में फेंका गया है. 

पुलिस ने कहा कि इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. जांच के बाद ही बंदरों की मौत की असल वजह के बारे में जानकारी मिल सकेगी.  

UP Politics: आजम खान का नाम लिए बिना सीएम योगी ने याद दिलाई 11 साल पुरानी बात, बोले- नेता जी को भी बदनाम कर दिया