उत्तराखंड में 14 अगस्त 2025 को जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव चल रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के समय कुछ गुंडे उनके 7 जिला पंचायत सदस्यों को उठाकर ले गए हैं.  यह सब पुलिस के सामने हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके साथ मारपीट की गई है. विधायक हल्द्वानी सुमित हृदेश के साथ भी मारपीट की गई है. यह सब पुलिस की जानकारी में हुआ है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई होती हुई दिखाई नहीं दे रही है.

यशपाल आर्या आरोप लगाया कि जो गुंडे किडनैपिंग करने आए थे उनके पास पिस्तौल थी उनके पास अवैध हथियार थे. उन्होंने मेरे साथ मारपीट की है .संजीव आर्य के साथ मारपीट की है और जो हमारे जिला पंचायत अध्यक्ष की उम्मीदवार के साथ भी उन्होंने मारपीट की है. यहां से हमारे सदस्यों को घसीट कर अपनी गाड़ियों में डालकर हथियार के बल पर ले गए और यह सब पुलिस की जानकारी में हुआ लेकिन पुलिस मूर्ख दर्शक बनी रही.

वहीं एक व्यक्ति को जबरन गाड़ी में उठाकर ले जाने का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति को जबरन अपनी गाड़ी में बैठकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं और वहां पर पुलिस भी मौजूद है.

सीएम योगी बोले- CAA के तहत पात्र परिवारों को जमीन के पट्टे और उचित पुनर्वास देगी यूपी सरकार

अब इस मामले में बीजेपी प्रत्याशी प्रत्याशी दीपा दर्मवाल ने कांग्रेस नेताओं केनखिलाफ मारपीट और चार जिला पंचायत सदस्यों को गायब करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. दीपा दर्मवाल ने इस घटनाक्रम की तहरीर पुलिस थाने में दी. आरोप में कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य. विधायक सुमित हृदयेश. विधायक भुवन कापड़ी और पूर्व विधायक संजीव आर्य समेत अन्य कांग्रेस नेता शामिल हैं.

क्या बोली बीजेपी?

उधर, इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान भी आया है. उन्होंने कांग्रेस पर दबाव की राजनीति करने का आरोप लगाया है. महेंद्र भट्ट ने कहा है कि नैनीताल में शांतिपूर्ण चल रहे मतदान को कांग्रेस के गुंडों द्वारा जिस तरह से प्रभावित करने का प्रयास किया उसकी में घोर निंदा करता हूं.वही महेंद्र भट्ट ने नैनीताल हाई कोर्ट से भी मांग की है. महेंद्र भट्ट ने आरोप लगाया कि उनकी प्रत्याशी के साथ कांग्रेस के द्वारा मारपीट की गई. इसके लिए उन्होंने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग भी की है.

अभी तक पुलिस की कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. एबीपी लाइव ने डीजीपी उत्तराखंड, आई जी कुमाऊं, एसएसपी नैनीताल से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन किसी से बात नहीं हुई. किसी ने फोन नहीं उठाया.

इन सबके बीच नैनीताल में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी गोली चलने से एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना सामने आई है .