उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज (Kasganj) में माफियाओं के खिलााफ चल रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के आरोपी एक शराब माफिया के मकान को जब्त कर लिया है. जब्त किए गए मकान की कीमत लगभग 8 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि, शराब माफिया अवधेश मिश्रा निवासी सनौड़ी खास सिकंदरपुर वैश्य के खिलााफ वर्ष 2019 से वर्ष 2022 तक अवैध शराब बनाने और बिक्री किए जाने के संबंध में मामला दर्ज है.


गैंगस्टर एक्ट के दर्ज हैं मुकदमे
एसपी ने बताया, उसके द्वारा अपराधों में संलिप्त रहकर अवैध रूप से अचल संपत्ति इकट्ठी की गई थी. उनके आदेश पर गंजडुंडवारा पुलिस द्वारा शराब माफिया की अवैध संपत्ति का विवरण तैयार किया गया, जिसमें पाया गया कि माफिया द्वारा अपनी पुश्तैनी भूमि पर एक मकान का निर्माण कराया गया है जिसकी अनुमानित कीमत 8 लाख रूपये है. उसके खिलाफ सिकंदरपुर वैश्य थाने में गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं. 


यूपी में मंत्री के भतीजे की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, होमगार्ड के जवान के साथ मारपीट का आरोप


टीम गठित की गई थी
गंजडुंडवारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति के कुर्क किए जाने के लिए सीओ पटियाली के नेतृत्व में सिकंदरपुर वैश्य और गंजडुंडवारा की टीम गठित की गई. गठित टीम द्वारा उपजिलाधिकारी पटियाली, क्षेत्राधिकारी पटियाली और तहसीलदार पटियाली की मौजूदगी में मकान को जब्त कर लिया गया. 


कट्टा माफिया के खिलाफ भी कार्रवाई
वहीं कासगंज कोतवाली इलाके में एक कट्टा माफिया के खिलाफ भी कासगंज पुलिस ने कार्रवाई की है. इस कट्टा माफिया की संपत्ति पहले भी जब्त की जा चुकी है. आगे भी संपत्तियां जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. कासगंज के पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि, जुआ, सट्टा और शराब माफियाओं के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा. अब तक ऐसे मामलों में लगभग 9 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त हुई है.


Rakesh Tikait News: राकेश टिकैत की चेतावनी- जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों को मिले चार गुना मुआवजा, नहीं तो...