Rakesh Tikait At Jewer Village: भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) (Bhartiya Kisan Union) ने प्रस्तावित जेवर हवाई अड्डे (Jewer Airport) से प्रभावित किसानों को गुरुवार को नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत चार गुना मुआवजा देने की मांग की. भाकियू ने जेवर के झाझर रोड स्थित साबौता अंडरपास के नीचे महापंचायत की. महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि हवाई अड्डे में किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है, उन्हें नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत चार गुना मुआवजा दिया जाना चाहिए.


जेवर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत


राकेश टिकैत ने कहा कि पिछले कई दिन से शोर मचाया जा रहा था कि हवाई अड्डे के निर्माण कार्य को रोका जाएगा लेकिन वह उसका निर्माण कार्य नहीं रोकने आए हैं बल्कि किसानों के बंद रास्तों को खुलवाने के लिए आए हैं. उनका कहना था कि प्रशासनिक अधिकारी बातचीत कर किसानों की समस्या का समाधान करें, जिसके लिए वह तैयार है अन्यथा वो किसानों के समर्थन में आंदोलन करेंगे.


स्वागत में हुई आतिशबाजी से लगी आग


इससे पहले राकेश टिकैत जब जेवर पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया और आतिशबाजी भी की गई. इस आतिशबाजी की वजह से इंटरचेंज के पास सड़क किनारे खड़ी झाड़ियों में आग भी लग गई. देखते ही देखते आग तेजी से बढ़ने लगी. हालांकि बाद में वहां तैनात दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. इसके बाद अंडरपास से आगे भी आतिशबाजी की वजह से आग लग गई, जिसे बाद में दमकलकर्मियों ने बुझाया. 


ये भी पढ़ें- 


Prayagraj में कड़े इंतजाम के बीच होगी जुमे की नमाज, प्रशासन ने बनाई 46 संदिग्धों की सूची