उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद की सोरों कोतवाली क्षेत्र में लहरा रोड पर गाड़ी खड़ी करने के विवाद मे गाली-गलौज के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट, एक पक्ष ने धारदार हथियारों से सर पर किया हमला ,चली ताबड़तोड़ गोलियां, आधा दर्जन लोग घायल, दो की हालत गंभीर.

Continues below advertisement

कासगंज जनपद की सोरों कोतवाली क्षेत्र मे लहरा रोड पर आज रात दो पक्षों के बीच गाडी खड़ी करने के विवाद मे हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया और देखते ही देखते दोनों ओर से गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई. जिसके बाद दोनों तरफ से खुलकर ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी. मारपीट मे 4 लोग घायल हुए हैं।सभी घायलों को पहले सोरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां से दो लोगों रियाज और उसके पुत्र की गंभीर हालत को देखते हुए कासगंज जिला चिकित्सालय और फिर वहां से हायर सेंटर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित किया. दोनों पक्षों ने थाना सोरों में एक-दूसरे के खिलाफ लिखित तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और वायरल वीडियो की जांच के आधार पर पुलिस ने लाइसेंशी रायफल 315 बोर, एक रिवॉल्वर को भी बरामद कर लिया हैं.

Continues below advertisement

फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही मे जुटी

देर रात कासगंज की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा भी गंभीर घायलों का हाल-चाल लेने के लिए जिला चिकित्सालय पहुंची।उन्होंने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. घायल रियाज अहमद ने बताया कि वो दुकान पर चाय पी रहा था तभी 15/20 लड़के आये जिनके पास डंडे, फरसा, बल्लम व दो के पास तमंचे थे..उन्होंने हमला बोल दिया और उनके फरसा लगते ही वो गिर पड़े फिर उन्होंने उनके मेडिकल स्टोर पर लूट पाट की और रुपये पैसे छीन लिए, उन्होंने बताया कि इस घटना के सी सी टी वी फुटेज उनकी दुकान मे लगे कैमरे मे कैद हैँ.

उन्होंने बताया कि गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद के बाद जब वे कोतवाली मे उक्त लोगों के खिलाफ तहरीर देकर लौटे तब उनपर दुकान मे घुसकर हमला किया गया. विष्णु ने बताया कि गाड़ी हटाने को लेकर लहरा रोड पर कदरवाड़ी के रियाज अहमद के साथ जमारा झगड़ा हो गया था. इस पर उन्होंने सीधा फायर मारा और रायफल की बट मारी.. मैं और मेरे चाचा वीरपाल सिंह घायल हुए हैँ.

आज सुबह कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार गंगा प्रसाद ने बताया कि कासगंज मे दो समुदायों के बीच हुई मारपीट, पथराव फायरिंग के मामले मे कासगंज पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, असलाह कारतूस बरामद किए. मौके पर पर्याप्त पुलिस फ़ोर्स मौजूद है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है. कानून व्यवस्था नियंत्रित है.