Kasganj Illegal Mining: यूपी (UP) के कासगंज (Kasganj) जिले के सदर कोतवाली इलाके में बह रही काली नदी (Kali River) से अवैध खनन का मामला सामने आया है. इस बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कासगंज के खनिज अधिकारी सुरेश कुमार (Suresh Kumar) ने काली नदी में चल रहे अवैध खनन को लेकर छापेमारी की. इस दौरान नदी के बीच से बालू का अवैध खनन किया जा रहा था. खनिज अधिकारी की छापेमारी देख खनन कर रहे लोग नदी के बीचो-बीच ट्रैक्टर छोड़ वहां से भाग खड़े हुए.


कासगंज के खनिज अधिकारी सुरेश कुमार के मुताबिक उन्हें पिछले कई दिन से यह सूचना मिल रही थी कि काली नदी में अवैध रूप से खनन किया जा रहा है. इसकी ट्रैकिंग सुरेश कुमार और उनकी टीम लगातार कर रही थी, लेकिन उनकी टीम के पहुंचने से पहले अवैध रूप से खनन करने वाले भाग जाते थे. शनिवार की सुबह भी मुखबिर से सूचना मिली कि काली नदी के बीच में से धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- Lucknow News: लखनऊ के शकुंतला यूनिवर्सिटी में नियुक्ति में हुई धांधली पर VC के खिलाफ FIR, छह शिक्षक बर्खास्त


नदी में खड़े तीन ट्रैक्टर किए गए सीज


सूचना के आधार पर खनिज अधिकारी सुरेश कुमार और उनकी टीम मौके पर पहुंच गई. काली नदी में अवैध रूप से बालू का खनन कर रहे लोग पुलिस और खनिज अधिकारी को देख वहां से नदी के बीच से होते हुए झाड़ियों में से भागने में सफल हो गए और ट्रैक्टर नदी में ही छोड़ गए. खनिज अधिकारी ने नदी के बीच खड़े तीन ट्रैक्टर सीज किए हैं और अवैध खनन में मामला दर्ज करते हुए सभी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें- UP News: वाराणसी में पोस्टरवॉर, मॉडल Mamta Rai ने खुद को बताया 'काशी' तो भड़के लोग, लगा रहे बड़े आरोप