Hardoi Crime News: उत्तर प्रदेश में हरदोई (Hardoi) के संडीला कोतवाली इलाके में एक युवक को चार पहिया वाहन से अगवा (kidnap) करके मारपीट कर मरणासन्न अवस्था में फेंक दिया गया. किसी तरह से उसने होश में आने के बाद पूरे मामले की सूचना परिजनों को दी. उसे जिला अस्पताल (District Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. पुलिस (Hardoi Police) का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला किसी लड़की से प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है और जांच की जा रही है.


पीड़ित ने क्या बताया
संडीला कोतवाली इलाके के मलैया गांव के निवासी विशाल सिंह अर्कवंशी ने कोतवाली संडीला में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि, अतरौली थाना क्षेत्र के भरावन निवासी साजन उसका पूर्व परिचित है. उसने उसे फोन करके संडीला उन्नाव रोड पर मलैया के पास जहरौली बाबा मजार के पास बुलाया और कहा कि वह जल्दी में है आकर उससे मिल ले. 


UP Politics: CBI के छापे पर केशव प्रसाद मौर्य ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, AAP के इस काम को बताया शर्मनाक


मृत समझकर फेंका
विशाल सिंह के मुताबिक वह साजन से मिलने के लिए वहां पर पहुंचा जहां चार पहिया गाड़ी में साजन के साथ सूरज जो कि भरावन अतरौली का रहने वाला है और एक अज्ञात युवक बैठा था. उन्होंने उसको तमंचा दिखाकर गाड़ी में जबरन बैठा लिया और तिरवा घाट गोमती नदी के पास मारा-पीटा और मरणासन्न स्थिति में मरा हुआ समझकर फेंक कर चले गए. पीड़ित का कहना है कि जब उसे होश आया तो वह किसी तरह से एक स्थान पर पहुंचा जहां से उसने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी.


एसएसपी ने क्या बताया
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव का कहना है कि, एफआईआर दर्ज कर ली गई है. प्रथम दृष्टया किसी लड़की से बात करने को लेकर मामला सामने आया है. पूरे मामले में जांच और कार्रवाई की जा रही है.


UP Politics: शिवपाल यादव ने बताया 'कंस' तो अखिलेश यादव ने किया जबरदस्त पलटवार, चाचा को यूं दिया जवाब