UP News: कासगंज (Kasganj) जनपद के ढोलना (Dholna) कोतवाली इलाके के सलेमपुर लाला (Salempur Lala) में दूल्हे को ढोलना कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. ये बारात अलीगढ़ (Aligarh) जनपद तिकोना गांव से आई एक बारात थी. दूल्हा बनकर आया युवक पहले से शादीशुदा था. कासगंज जनपद के ढोलना पुलिस के मुताबिक अलीगढ़ जनपद के तिकोना गांव से हेमंत राजपूत नाम का युवक सलेमपुर लाला में बारात लेकर आया था. यह युवक पहले से शादीशुदा था.


क्या है मामला?
दरअसल, इसकी शिकायत हेमंत की पहली पत्नी दुर्वेश ने ढोलना कोतवाली में आकर की. दुर्वेश के मुताबिक उसकी शादी हेमंत राजपूत से आर्य समाज पद्धति और कोर्ट के जरिए लगभग डेढ़ वर्ष पहले हो चुकी है. दुर्वेश भी तिकोना की ही रहने वाली हैं. अब हेमंत दुर्वेश को धोखा देकर अपनी दूसरी शादी रचाने जा रहा था. इसकी शिकायत पहले दुरवेश ने जनपद अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क में की. थाना गांधी पार्क पुलिस ने दुर्वेश की शिकायत दर्ज करते हुए शादी रुकवाने का फैसला लिया. थाना गांधी पार्क पुलिस दुर्वेश को लेकर कासगंज जनपद के ढोला कोतवाली पहुंची. ढोलना कोतवाली पुलिस सलेमपुर लाला में शादी के पांडाल में दुर्वेश समेत पहुंच गई.


UP: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रिंग रोड के अधूरे काम को लेकर जताई नाराजगी, कही ये बड़ी बात


मौसेरे भाई से हुई दुल्हन की शादी
यहां दूल्हा बनकर आए हेमंत राजपूत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दुर्वेश ने पुलिस और पंचायत के सामने हेमंत से शादी होने के सारे साक्ष्य पेश कर दिए. दूल्हा बने हेमंत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और शादी रुकवा दी. लेकिन अब परिजनों के सामने दुल्हन बनी हेमलता की शादी का संकट खड़ा हो गया. ग्रामीणों ने बारात लेकर आए वर पक्ष पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद गांव में पंचों को बुलाकर पुलिस की मौजूदगी में पंचायत हुई. पंचायत में हेमलता की शादी के लिए बारात में आए हेमंत के मौसेरे भाई से शादी कराने का फैसला किया गया. रिश्तेदारों और गांव के पंचों के बीच चली पंचायत में इस फैसले को स्वीकार किया गया. हेमलता की शादी हेमंत के मौसेरे भाई से करा दी गई. साथ ही अलीगढ़ से शिकायत लेकर पहुंची हेमंत की पहली पत्नी दुर्वेश को हेमंत के साथ विदा किया गया.


ये भी पढ़ें-


Wheat Export Ban: अखिलेश यादव बोले- जनता की थाली पर 'आटा माफिया' का गैरकानूनी कब्जा, बुलडोजर तैयार है ना?