उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki) के भाई फरहान सोलंकी पर उनकी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और तीन तलाक (Triple Talaq) देने का मामला दर्ज किया गया है. फरहान की पत्नी अंबरीन फातिमा की शिकायत पर चकेरी थाने में पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता के अनुसार, उसकी शादी 2009 में फरहान से हुई थी और 2019 में उसने तीन तलाक बोलकर उसे घर से निकाल दिया था.


कार्रवाई नहीं की गई-शिकायतकर्ता
शिकायतकर्ता पत्नी ने दावा किया कि, उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन जाहिर तौर पर इलाके में सपा विधायक के प्रभाव के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मैंने मुख्यमंत्री सचिवालय और पुलिस आयुक्त के अधिकारियों से मुलाकात की और उसके बाद ही मेरा मामला दर्ज किया गया."


Balrampur News: नेपाल से सामान खरीदने आईं दो किशोरियों के साथ गैंगरेप, चारों आरोपी अरेस्ट


पांच लाख दहेज मांगा गया-शिकायतकर्ता
अंबरीन ने कहा कि, उसके दो बच्चे हैं और वह घरेलू हिंसा का शिकार हुई है. उन्होंने कहा कि उसके पति के किसी अन्य महिला से संबंध हैं और उसके देवर और भाभी ने भी उसके साथ मारपीट की और दहेज के रूप में पांच लाख रुपये की मांग की. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी.


Kasganj: कासगंज में पुलिस का बड़ा एक्शन, इतने लाख रुपए की अवैध शराब पर चलाया गया बुलडोजर