Kasganj News: कासगंज में बुलडोजर भूमाफिया पर ही नहीं चल रहा है, बल्कि मादक पदार्थों पर भी चलता दिखाई दे रहा है. इसी को लेकर सोमवार को मादक पदार्थ अंतरराष्ट्रीय दिवस की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर कासगंज पुलिस द्वारा अवैध शराब को बुलडोजर से नष्ट कराया गया है. नष्ट की गई अवैध शराब की तकरीबन कीमत ढाई लाख रूपये की बताई जा रही है. 

करीब ढाई लाख रूपए की अवैध शराब पर चला बुलडोजरकासगंज कोतवाली पुलिस द्वारा विभिन्न इलाको और क्षेत्रों से पकड़ कर मालखाने में जमा की गई थी. मादक पदार्थ अतंरराष्ट्रीय दिवस की प्रथम वर्षगांठ पर पांच सालों से पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब पर बुलडोजर जमकर चला. कच्ची , देशी और अंग्रेजी शराब यानि कुल मिलाकर चार हजार लीटर शराब को बुलडोजर से बराह पत्थर मेंदान के समाने नष्ट किया गया. नष्ट किये जाते वक्त देखने वालों का तांता लगा रहा.

कोर्ट के आदेश के बाद नष्ट किया गयासदर सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि शासन स्तर से एक अभियान चलाया जा रहा है. विभिन्न थानों में जो भी मादक पदार्थ है, लावारिस वाहन हैं. उनको नष्ट और निस्तारण करने के लिए कोर्ट का आदेश लेकर नष्ट किया गया है. चार हजार लीटर अवैध शराब को डिस्पोजल किया गया है. जिसकी कीमत तकरीबन ढाई लाख रूपये की है.

ये भी पढ़ें:-

Bareilly News: बरेली में फर्जी दस्तावेज बनवाकर रह रही थी बांग्लादेशी महिला, बॉर्डर पर चेंकिग के दौरान हुआ खुलासा, पति-पत्नी गिरफ्तार

Prayagraj News: चेस ओलंपियाड की रिले टॉर्च लेकर प्रयागराज पहुंचे शतरंज खिलाड़ी, जोरदार स्वागत के बाद वाराणसी रवाना