Kanpur Accident: कानपुर (Kanpur) में शनिवार देर रात एक और सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. इस सड़क हादसे में भी पांच लोगों की मौत हुई है. हादसे में उस्मानपुर इलाके में रहने वाले परिवार के लोगों की मौत हुई है. ये लोग भी मुंडन कराने जा रहे थे, इनका परिवार विंध्याचल (Vindhyachal) में पिकअप गाड़ी से मुंडन कराने जा रहा था. रास्ते में ही गाड़ी का पहिया पंचर हो गया, जिसके बाद सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी.


कानपुर में शनिवार देर रात एक और सड़क हादसा अहिरवां फ्लाई ओवर पर हुआ है. इस हादसे के बारे में कानपुर डीएम ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया, "अहिरवां में एक हादसा हुआ है, जिसमें पांच लोगों की मृत्यु हो गई है. परिवार के लोग पूजा और दर्शन के लिए जा रहे थे. सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज जारी है."


Kanpur News: डिप्टी सीएम केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- 'जैसे पानी बिन मछली तड़पती है, वैसे ही वो सत्ता के बिना तड़प रहे '


पुलिस कमिश्नर ने कही ये बात
वहीं कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी ने कहा कि जोगदंड चकेरी इलाके में एक्सीडेंट में पांच लोगों की मौत हो गई है, यह लोग विंध्याचल मुंडन कराने जा रहे थे. जबकि इससे पहले शनिवार देर रात यहां एक और सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में कुल 26 लोगों की मौत हुई थी. ये हादसा ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से हुआ था. वहीं कुछ और लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.


बताया जाता है कि ये सभी मुडंन के बाद वापस घर लौट रहे थे. ये सभी कानपुर के कोरथा गांव के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि उस ट्रैक्टर पर करीब 50 लोग सवार थे. ड्राइवर बहुत स्पीड से ट्रैक्टर-ट्रॉली चला रहा था और वह नशे ही हालत में था, जिस वजह से ये हादसा हुआ है. ट्रैक्टर के पानी से भरे तालाब में पलट जाने से उसमें सवार लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला. ज्यादातर लोगों की वहीं दम घुटने से मौत हो गई.


ये भी पढ़ेंः


Kanpur Road Accident: कानपुर के कोरथा गांव में चारों तरफ छाया मातम, कई घरों से एक साथ निकली लाशें, टूटा दुखों का पहाड़