कानपुर: यूपी की कानपुर पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार कानपुर पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है. जहां एक युवक को दारोगा की अभद्रता का ऑडियो वायरल करना भारी पड़ गया है. शिकायतकर्ता को पुलिस ने थाने में बुलाकर सजा दी. पुलिस ने उसे बेरहमी से पीटा. इतना ही नहीं, रात भर पीटने के बाद शांति भंग में युवक का चालान कर दिया. बता दें कि एसएसपी ने सीओ को वायरल ऑडियो की जांच के आदेश दिए थे.


दारोगा की अभद्र भाषा का ऑडियो किया था वायरल


इस युवक की गलती बस इतनी थी कि इसने क्षेत्र में चल रहे सरकारी काम में सरिया चोरी की घटना शिकायत सीएम पोर्टल में कर दी थी. इसके बाद पहले तो उसे क्षेत्र के दबंगों ने पीटा. जब शिकायत चौकी इंचार्ज से की, तो उन्होंने उससे अभद्र भाषा में बात की. युवक ने दारोगा की अभद्र भाषा का ऑडियो वायरल कर दिया था. इसके बाद पनकी थाने में बुलाकार युवक को पुलिस ने बेरहमी से पीटा.



पीड़ित युवक का पुलिस पर आरोप


पीड़ित युवक का आरोप है कि ऑडियो वायरल करने पर उसे रातभर पुलिस ने यातनाएं दी. उसने बताया कि थानेदार उससे कहता रहा कि अब मेरा वीडियो वायरल करके दिखा. पुलिस ने युवक का 151 (शांति भंग) में चालान भी कर दिया. पीड़ित युवक ने मुख्यमंत्री और जिले के आला पुलिस अफसरों एसओ को तुरंत निलंबित करने की गुहार लगाई है. युवक ने आरोप लगाया है कि एसओ ने उसे कहा कि वो उसे बड़ा गुंडा बनवा देगा. धमकी दी है कि उसे, उसके चाचा और दोस्तों को झूठे मुकदमे में फंसा देंगे.


यह भी पढ़ें:


यूपी: सहारनपुर में बेटी को मिल रही धर्म परिवर्तन की धमकी, पलायन को मजबूर परिवार


यूपी: विकास दुबे का ऑडियो वायरल,सिपाही को धमकी देते हुए कहा-'इतना बड़ा कांड करूंगा लोग याद रखेंगे'