सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर जिले में एक युवती को पिछले कुछ समय से धर्म परिवर्तन की धमकी मिल रही है. धमकियों से परेशान पीड़ित परिवार ने पुलिस से मामले की गुहार लगाई है. परिवार का कहना है कि उनकी बेटी को धर्म परिवर्तन की धमकी मिल रही है और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.


मामला बेहट थाना इलाके का है. यहां रहने वाला परिवार इलाके के शैफ अली उर्फ शेखु व उसके साथियों की दबंगई से परेशान है. पीड़िता के पिता के अनुसार, उसकी बेटी को शेखु पिछले कaई दिनों से परेशान कर रहा है. पीड़ित माता-पिता ने अपना दुख बयां करते हुए बताया कि शेखु आए दिन उसकी बेटी का जबरन धर्म परिवर्तन कराने की धमकी देता है. आए दिन दी जा रही धमकियों की वजह से पूरा परिवार खौफजदा है. पीड़िता का आना-जाना भी बंद हो गया है.


'बदनाम करने की धमकी देता है शेखु'
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि जहां भी उसकी शादी के लिए रिश्ता तय होता है शेखु उसको तुड़वा देता है. पीड़िता का कहना है कि शेखु के पास उसकी निजी फोटो है, जिसके दम पर वो उसे बदनाम करने की धमकी देता है. पीड़िता के माता-पिता का आरोप है कि उन्होंने कई बार पुलिस प्रसाशन से न्याय व आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन अब तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि यदि जल्द ही आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई न हुई तो वो लोग गांव से पलायन करने पर मजबूर होंगे.


आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
वहीं, इस मामले में एसपी विनीत भटनागर ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे माले की जांच की जा रही है. इसके अलावा एसपी ने पीड़ित परिवार द्वारा पलायन करने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है.


ये भी पढ़ें:


यूपी: मेरठ में मां-बेटी की हत्या से सनसनी, प्रेमी ने घर में दबाए दोनों के शव


यूपी: आगरा बम धमाके में 9 आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद से जुड़ा है मामला