Kanpur News: कानपुर नगर निगम के अधिकारी टारगेट पूरा करने के लिए खासे परेशान नजर आ रहे हैं. नगर निगम के अधिकारियों के परेशान होने की वजह प्रॉपर्टी टैक्स के टारगेट को पूरा न कर पाना. कानपुर नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली ना हो पाने के चलते पिछले साल टैक्स वसूली का रिकार्ड बनाने वाला कानपुर नगर निगम अपने वर्तमान टारगेट से कोसो दूर दिखाई दे रहा है. 400 करोड़ की टैक्स वसूली के टारगेट पर नगर निगम के पसीने छूट गए हैं.


जानकारी के मुताबिक कानपुर नगर निगम हर साल फाइनेंशियल ईयर में मार्च तक शहर की लगभग 4 लाख से अधिक प्रॉपर्टी का टैक्स वसूलता है जिससे सरकार को बड़ा रेवन्यू भी मिलता है. शहर में होने वाले विकास कार्यों को पूरा करने के लिए भी इसी टैक्स से राशि मिलती है. जिसमे कोमार्शियल और रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी शामिल होती है लेकिन दिसंबर माह तक नगर निगम मात्र 200 करोड़ का ही टैक्स वसूल पाया है. जो नगर निगम के टारगेट से कोसों से दूर है.


नगर आयुक्त ने अधिकारियों को लगाई फटकार 
टारगेट पूरा नहीं होने के चलते अब अधिकारियों के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो रहा है.कानपुर नगर निगम को अपना टारगेट पूरा करने के लिए महज दो महीने का समय ही बचा है और ऐसे में दो महीने के अंदर 200 करोड़ की प्रॉपर्टी टैक्स को वसूलना अधिकारियों के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. वहीं कानपुर नगर आयुक्त  शिवशरणप्पा जी एन ने विभाग के सभी टैक्स अधिकारियों और इंस्पेक्टर को फटकार लगाई.


उन्होंने टारगेट पूरा करने के लिए अधिकारियों हिदायत देते नोटिस जारी कर कार्यवाही के आदेश दिए हैं वहीं टैक्स की काम वसूली जहां एक तरफ विभाग के लिए मुसीबत साबित हो रही है तो दूसरी ओर विकास की रफ्तार पर भी शहर में रोक लग सकती है ऐसे में हाल ही में कानपुर में पांच प्रमुख सड़के बनाने के प्रस्ताव पर शासन से मंजूरी मिल चुकी है जो आई ही शहर के लिए एक बड़ा विकास साबित करेंगी वहीं  टैक्स की वसूली एक बड़ी चुनौती बन रही है.


ये भी पढ़ें: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी पर फैसले के बाद VHP के आलोक कुमार बोले- '31 वर्ष पहले ज्ञानवापी के तहखाने में होती थी पूजा, उम्मीद है कि...'