UP News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) में होने वाली सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि यहां हमारा कांग्रेस (Congress) के साथ गठबंधन होगा. हमारी यह कोशिश होगी कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) का सफाया कर दिया जाए. बीजेपी समाज को बांटने का काम कर रही है. बता दें कि उन्होंने यह बात तब कही है जब हाल ही में सपा ने कांग्रेस को यूपी में 11 सीटें ऑफर की हैं. इसका कहना है कि अगर कांग्रेस जिताऊ उम्मीदवार लाएगी तो सीट बढ़ाई जा सकती है. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि यह पहली किस्त की सीट है.


अखिलेश यादव ने कहा, ''2024 का चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. समाजवादी पार्टी की कोशिश रहेगी कि हमारा गठबंधन हो और हम बीजेपी को हराएं.  बीजेपी समाज को बांटने का काम कर रही है. अब तो मुख्यमंत्री जी भी मान रहें है कि प्रदेश में भूमाफिया हैं.'' अखिलेश यादव कहां से चुनाव लड़ेंगे? इस पर उन्होंने कहा, ''आने वाले समय में पता चल जाएगा.'' चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन के नतीजों पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह बीजेपी का लोकतंत्र पर हमला है. 


बर्क जब तक हैं तब तक चुनाव लड़ेंगे- अखिलेश
उधर, विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, ''ED को किसी के साथ अमानवीय व्यवहार नहीं करना चाहिए. जबसे बीजेपी की सरकार आई है वह ED और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं.'' दरअसल, इंडिया गठबंधन में शामिल कुछ पार्टियों के नेताओं को अलग-अलग मामलों में ईडी का समन भेजा गया है जिनमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का नाम शामिल है. उधर,  शफीकुर रहमान बर्क को इस बार भी संभल से टिकट दिया गया है. 94 साल की उम्र के राजनेता को टिकट दिए जाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा, ''ओल्ड इज गोल्ड जब तक हैं वह हैं चुनाव लड़ेंगे.''


ये भी पढ़ेंAzam Khan Case: सपा नेता आजम खान को बड़ी राहत, इस मामले में रामपुर की अदालत ने किया बरी