Kanpur Fire Robot: औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले कानपुर में दमकल विभाग की टेंशन खत्म होने वाली है. अब रोबोट के जरिए आग लगने की घटनाओं पर काबू पाया जा सकेगा. नई तकनीक को अमलीजाना पहनाने की कवायद शुरू हो गई है. रोबोट को रिमोट से काबू किया जाएगा. गर्मियों के दौरान संकरी बिल्डिगों में अक्सर आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं. आग की वजह से जान और माल के नुकसान की भी बात सामने आती है. दमकल विभाग की टीम को आग पर काबू पाना चुनौतीपूर्ण होता है.


नयी तकनीक के इस्तेमाल से बुझेगी आग


संकरी गलियों में दमकल की गाड़ियां घुस नहीं पाती हैं. घनी बस्तियों में आग की वजह से लोगों की जान का खतरा बना रहता है. दमकलकर्मी तंग गली होने की वजह से कई बार आग बुझाने में असफल हो जाते थे. अब रोबोट जान जोखिम को कम करने के साथ आग पर काबू भी पा सकेगा. रिमोट से रोबोट को संकरी गली की बिल्डिंग में पहुंचाया जा सकता है. बड़े शहरों में रोबोट आग बुझाने के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है. अब नयी तकनीक को कानपुर में आजमाने की तैयारी है.


दमकल विभाग को कब मिलेगा रोबोट?


फायर ब्रिगेड में रोबोट नए सदस्य की तरह शामिल होने वाला है. कहा जा रहा है कि रोबोट संकरी गलियों और तंग इलाकों में कारगर साबित होगा. नए मेहमान के आने पर सीएफओ दीपक शर्मा ने खुशी जताई है. उन्होंने बताया कि दमकल विभाग को रोबोट के लिए प्रपोजल भेजा था. लखनऊ में प्रपोजल का डैमो देने के लिए बुलाया गया. सीएफओ दीपक शर्मा के मुताबिक रोबोट लखनऊ से कानपुर भेजा जाएगा. आग बुझाने के लिए नयी तकनीक की मंजूरी जल्द मिलने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में दमकल विभाग को रोबोट मिल जाएगा. रोबोट सीढ़ी पर चढ़कर आग को काबू में कर सकता है. सेंसर के जरिए आग और धुएं की स्थिति की आंकलन किया जा सकता है.  


Lucknow News: फिर सुर्खियों में टीले वाली मस्जिद का मामला, जानें- क्या हैं हिंदू और मुस्लिम पक्ष के दावे?